पटना: महाराजगंज उपचुनाव में जीतने के बाद गुरुवार को पटना पहुंचे प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि उपचुनाव में जदयू के लोगों ने भी उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि जदयू के पुराने साथियों से मेरा व्यक्तिगत रिश्ता रहा है. उन्होंने रिश्ता निभाया है.
प्रभुनाथ सिंह पार्टी लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री गौतम सिंह द्वारा मदद किये जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रभुनाथ ने कहा कि गौतम को बेवजह बदनाम किया जा रहा है. वहां के अधिकतर विधायकों और विधान पार्षदों से उनका पुराना संबंध हैं और उन लोगों को उन्होंने ही जिताया है. छपरा व सीवान के नेताओं में सलीम परवेज सहित कई उनके राजनीतिक शिष्य रहे हैं. जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन द्वारा मदद किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके सारे लोग गांव-गांव मतदाताओं के बीच घूमते रहे और उनकी जीत में शहाबुद्दीन की भरपूर भूमिका रही है.
उन्होंने कहा, मैं वह पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभियान चलाऊंगा. मैं नीतीश कुमार के साथ रहा हूं. उनकीसभी बातों की जानता हूं. इसकी जानकारी बिहार की जनता को दूंगा. नीति व नीयत साफ नहीं रहने पर ही मैंने नीतीश का साथ छोड़ा था. अगर सरकार अपनी ताकत नहीं लगाती, तो पीके शाही की जमानत भी नहीं बचती.
लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद भाजपा व जदयू के बीच अब डायवोर्स होनेवाला है. महाराजगंज की जीत सभी 40 सीटों पर जीत है.