पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड में स्थित एसबीआइ का एटीएम जालसाजों का अड्डा बन गया है. इस एटीएम से प्रतिदिन जालसाजी के मामले सामने आने के बाद जक्कनपुर पुलिस ने मंगलवार को उसे बंद करा दिया.
Advertisement
मीठापुर बस स्टैंड के पास एटीएम बन गयी है जालसाजों का अड्डा
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बस स्टैंड में स्थित एसबीआइ का एटीएम जालसाजों का अड्डा बन गया है. इस एटीएम से प्रतिदिन जालसाजी के मामले सामने आने के बाद जक्कनपुर पुलिस ने मंगलवार को उसे बंद करा दिया. लगातार उस एटीएम से जालसाजी होने की शिकायत सामने आ रही थी.उसमें न तो सीसीटीवी […]
लगातार उस एटीएम से जालसाजी होने की शिकायत सामने आ रही थी.उसमें न तो सीसीटीवी कैमरा व न ही गार्ड की व्यवस्था थी. खास बात यह है कि मंगलवार को एक पुलिस ऑफिसर ने उस एटीएम से कुछ पैसे की निकासी की,लेकिन कुछ देर के बाद उनके खाता से 40 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
जक्कनपुर थाने में दर्ज सबसे अधिक मामले उक्त एटीएम के : जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा के थाना में योगदान देने के एक सप्ताह के दौरान ही करीब दस से अधिक जालसाजी के मामले सामने आये.
इसके बाद उन्होंने थाना में मामले की समीक्षा की तो पाया कि मीठापुर के ओटीएल होटल के नीचे स्थित एटीएम से सबसे ज्यादा जालसाजी के मामले सामने आये हैं. इसके बाद उन्होंने खुद उस एटीएम का निरीक्षण किया तो कई कमियां पायी. इस बीच एक पुलिस ऑफिसर के भी एटीएम का क्लोन कर जालसाजों ने 40 हजार रुपये निकाल लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement