पटना : मंगलवार की शाम पटना जंक्शन से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने पहुंची महिला की चेन छीन उच्चका फरार हो गया. वैशाली जिले के महुआ की रहने वाली आभा राय जंक्शन पहुंची और ट्रेन आने की सूचना पर प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर चली गयी.
BREAKING NEWS
पटना जंक्शन से महिला की चेन छीन भागा उचक्का
पटना : मंगलवार की शाम पटना जंक्शन से गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने पहुंची महिला की चेन छीन उच्चका फरार हो गया. वैशाली जिले के महुआ की रहने वाली आभा राय जंक्शन पहुंची और ट्रेन आने की सूचना पर प्लेटफॉर्म संख्या-तीन पर चली गयी. शाम 7:40 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची और अपने डिब्बे में […]
शाम 7:40 बजे ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची और अपने डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान संज्ञान व्यक्ति ने गले से चेन छीन पश्चिम की ओर भागने लगा. इस घटना के बाद महिला चिल्लाने लगी. लेकिन, प्लेटफॉर्म पर उपस्थित यात्री देखते रह गये.
महिला जीआरपी थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज करायी है. जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि महिला यात्री दिल्ली जाने के लिए भागलपुर गरीब रथ पकड़ने पहुंची थी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान अज्ञात व्यक्ति चेन छिन भाग गया. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement