Advertisement
पटना : नेपाल पुलिस के संपर्क में पटना पुलिस, सीमा पर बढ़ी चौकसी
पटना : पुलिस की गिरफ्तारी से फरार चल रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह 10 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. बिहार के रास्ते नेपाल भागने की आशंका पर पटना पुलिस नेपाल पुलिस के संपर्क में है. वहीं नेपाल से सटे बिहार के पुलिस थानों को सतर्क रहने को कहा गया है. यहां तक […]
पटना : पुलिस की गिरफ्तारी से फरार चल रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह 10 दिन बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े. बिहार के रास्ते नेपाल भागने की आशंका पर पटना पुलिस नेपाल पुलिस के संपर्क में है. वहीं नेपाल से सटे बिहार के पुलिस थानों को सतर्क रहने को कहा गया है.
यहां तक कि पुलिस के खुफिया विभाग को भी इस काम में लगा दिया गया है. यहां बता दे कि एके 47 व हैंड ग्रेनेड रखने के मामले में विधायक के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी है.
अनंत सिंह की डायरी की जांच शुरू : पुलिस अधिकारियों की माने तो 18 अगस्त की देर रात अनंत सिंह के सरकारी आवास पर हुई छापेमारी के दौरान उनके कमरे से एक डायरी मिली है. उस डायरी पर गिनती के कुछ नंबर और हिंदी में शुरुआत के एक दो अक्षर ही लिखे हुए हैं. पुलिस की मानें तो विधायक के किसी नजदीकी व्यक्ति की ओर से यह डायरी मेंटेन होती है, जिसे विधायक खुद बिस्तर के नीचे रखते थे. पुलिस को अनुमान है कि डायरी पर हथियारों के नाम लिखे हुए हैं, जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
14 चेक पोस्टों से भागने की आशंका
अनंत सिंह को पकड़ने के लिए गठित एसआइटी की टीम के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार व नेपाल से सटे ऐसे करीब 14 चेक पोस्ट है, जहां नेपाल पुलिस को सुरक्षा का जिम्मा है. लेकिन उन 14 चेक पोस्ट पर पुलिस सुरक्षा बिल्कुल नदारद है. वहां बड़े व वीआइपी लोग की बात तो अलग कोई साधार अपराधी भी आसानी से संबंधित चेक पोस्ट के रास्ते नेपाल में आसानी से प्रवेश कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement