Advertisement
पटना : दूध नहीं खराब हो, इसके लिए मिलाते थे हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
पटना : दूध मार्केट के अतिक्रमण को हटाने के दौरान हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नामक केमिकल मिला था. इस केमिकल का इस्तेमाल दूध को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है. बुधवार को अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन को केमिकल एक बोतल में मिला था. इसे जांच में भेजने के बाद […]
पटना : दूध मार्केट के अतिक्रमण को हटाने के दौरान हाइड्रोजन पेरॉक्साइड नामक केमिकल मिला था. इस केमिकल का इस्तेमाल दूध को लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए किया जाता है. बुधवार को अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन को केमिकल एक बोतल में मिला था.
इसे जांच में भेजने के बाद शुरुआती रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा विभाग को मिल गयी है. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि राजधानी में बाहर से आने वाले दूध को लंबे समय तक बचाये रखने के लिए यह मिलाया जाता होगा. दूध में यूं तो किसी भी केमिकल को मिलाना नुकसानदायक है.
यदि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को अधिक मात्रा में मिलाया जाता है तो पेट खराब होने से लेकर लिवर के डैमेज होने का खतरा होता है. इसके साथ ही इसके दूध में डालने से त्वचा से पपड़ी निकलना, खुजली, चुभने की अनुभूति, त्वचा का लाल होना भी देखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement