Advertisement
पटना : फोकानिया व मौलवी परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, देखें वेबसाइट
मौलवी में 50 गैर मुस्लिम छात्र भी हुए सफल पटना : मदरसा बोर्ड की फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर ) परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट सभागार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने किया. फोकानिया में कुल 76,209विद्यार्थियों में 27,071 छात्रों व 49,138 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 56,180 परीक्षार्थी […]
मौलवी में 50 गैर मुस्लिम छात्र भी हुए सफल
पटना : मदरसा बोर्ड की फोकानिया (मैट्रिक) और मौलवी (इंटर ) परीक्षाओं का रिजल्ट मंगलवार को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट सभागार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने किया. फोकानिया में कुल 76,209विद्यार्थियों में 27,071 छात्रों व 49,138 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 56,180 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
वहीं, 18,330 अनुत्तीर्ण हैं. अनुपस्थित उम्मीदवारों की संख्या 1642 और उपस्थिति छात्रों की संख्या 74,514 है. प्रथम श्रेणी से 764, द्वितीय श्रेणी से 34,088 व तृतीय श्रेणी से 21,328 परीक्षार्थी पास हैं.
37 गैर मुस्लिम छात्र और 45 छात्राएं भी परीक्षा में शामिल हुई थीं. मौलवी में कुल 29,827 ने परीक्षा दी थी. इनमें 11,253 छात्र और 18,574 छात्राएं हैं. 24,836 उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 3117 अनुत्तीर्ण हैं. 1858 अनुपस्थित थे और 27,954 कुल उपस्थिति रही. प्रथम श्रेणी से 591, द्वितीय श्रेणी से 16,851 व तृतीय श्रेणी से 7394 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इनमें 12 गैर मुस्लिम छात्र और 38 छात्राएं हैं.
छात्र वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मदरसा के छात्र मेहनत से काम करें और आगे बढ़ें. सरकार से जो संभव सहयोग होगा, वह किया जायेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी, सचिव सईद अंसारी, परीक्षा नियंत्रक मो एजाज अहमद मौजूद थे.
रिजल्ट पर एक नजर
मौलवी में पास प्रतिशत
छात्र 89.3
छात्राएं 88.5
कुल 88.9
फोकानिया में पास
छात्र 70.2
छात्राएं 78.1
कुल 75.4
इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट :
www.bsmeb.org
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement