Advertisement
पटना :सृजन घोटाले के दो मामलों में बैंक मैनेजर का आत्मसमर्पण
पटना : करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले मामले में मंगलवार को इंडियन बैंक भागलपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुब्रत दास ने सीबीआइ की अदालत में आत्मसमर्पण किया. सीबीआइ-टू के विशेष जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने उनको न्यायिक हिरासत में लेते हुए 28 अगस्त तक जेल भेज दिया. गौरतलब है कि सुब्रत दास के खिलाफ गिरफ्तारी […]
पटना : करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले मामले में मंगलवार को इंडियन बैंक भागलपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक सुब्रत दास ने सीबीआइ की अदालत में आत्मसमर्पण किया. सीबीआइ-टू के विशेष जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने उनको न्यायिक हिरासत में लेते हुए 28 अगस्त तक जेल भेज दिया. गौरतलब है कि सुब्रत दास के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निर्गत था.
आरोप है कि अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अन्य अभियुक्तों से षड्यंत्र कर विभिन्न तिथियों पर चेक के माध्यम से रुपये की अवैध निकासी की. बाद में उक्त रुपये को सृजन के खाते में भेजा गया और तुरंत अभियुक्तों ने बंदरबांट कर लिया. इस प्रकार अभियुक्तों ने 31 करोड़ से अधिक रुपये का गबन किया. मामले में सीबीआइ ने कुल सात लोगों के खिलाफ वारंट दिया था, जिसमें से वर्तमान में चार
लोग जेल में हैं.
पटना : आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे मुजरिम हुए बरी
पटना : उच्च न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में अभियुक्तों को बरी कर दिया. ये अभियुक्त आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे. न्यायमूर्ति जस्टिस राकेश कुमार तथा जस्टिस अंजनी कुमार शरण की खंडपीठ ने दो अभियुक्तों द्वारा दायर अपील पर पिछले कई दिनों से हो रही सुनवाई के बाद यह निर्देश दिया. यह अपील मुजरिम कालू यादव, भेलू यादव, कार्तिक यादव द्वारा दायर की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement