28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट हैक

वेबसाइट पर लिखा था ‘ वी लव पाकिस्तान, योर पॉवर इज नॉट इनफ टू स्टॉप मुस्लिम्स ‘ पटना : शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैकर ने रविवार को हैक कर लिया. वेबसाइट पर हैकर ने अपना नाम रूटायिल्दिज तुर्किश लिखा. हैकर ने विभाग की वेबसाइट पर अपने नापाक पाकिस्तानी प्रेम के आपत्तिजनक संदेश को […]

वेबसाइट पर लिखा था ‘ वी लव पाकिस्तान, योर पॉवर इज नॉट इनफ टू स्टॉप मुस्लिम्स ‘
पटना : शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को हैकर ने रविवार को हैक कर लिया. वेबसाइट पर हैकर ने अपना नाम रूटायिल्दिज तुर्किश लिखा. हैकर ने विभाग की वेबसाइट पर अपने नापाक पाकिस्तानी प्रेम के आपत्तिजनक संदेश को तीस लाइनों में बार-बार दोहराया था. अपराह्न करीब तीन बजे हैक की गयी विभागीय वेबसाइट से आपत्तिजनक संदेश को देर शाम 7:30 बजे हटाया जा सका.
इस कवायद से पहले विभाग ने अपनी वेबसाइट को 5:35 बजे अनुपलब्ध घोषित कर दिया था. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के आला अफसरों को विभागीय वेबसाइट हैक होने की सूचना करीब दो बजे लग गयी थी. तुर्किश नाम के इस हैकर ने विभागीय वेबसाइट पर लिखा था कि ‘ वी लव पाकिस्तान, योर पॉवर इज नॉट इनफ टू स्टॉप मुस्लिम’ हालांकि, मैसेज में हैकर ने यह नापाक संदेश किसको संबोधित करते हुए लिखा था, यह स्पष्ट नहीं था.
शिक्षा विभाग की वेबसाइट के हैक होते ही विभागीय अफसर सन्न रह गये थे. दरअसल रविवार काे अवकाश था, इसलिए आइटी एक्सपर्ट को बुलाने और वेबसाइट से मैसेज हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अंतत: हालात ऐसे बने कि शिक्षा विभाग ने शाम 5:48 बजे पर अपनी वेबसाइट को आधिकारिक तौर पर अनुपलब्ध कर दिया. बाद में लंबी मशक्कत के बाद शिक्षा विभाग के आइटी एक्सपर्टस ने देर शाम 7: 30 बजे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को फिर बहाल कर दिया.
विभाग को वेबसाइट हैक होने की सूचना मिली थी. हमारे आइटी एक्सपर्ट ने आपत्तिजनक संदेश को हटा दिया है. इस मामले में आइटी प्रोग्रामर बतायेंगे कि वेबसाइट को कहां से हैक किया गया है. अभी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल विभागीय वेबसाइट अब फिर बहाल कर दी गयी है.
अमित कुमार, सह प्रवक्ता, बिहार शिक्षा विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें