31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : करबिगहिया रेलवे स्टेशन से चिरैयाटांड़ की तरफ और स्टेशन रोड से जमाल रोड नहीं जायेंगे वाहन

आज से शहर में ट्रैफिक की नयी व्यवस्था होगी लागू, बैठक में दिये निर्देश पटना : करबिगहिया रेलवे स्टेशन मार्ग से पूरब की ओर यानी चिरैयाटाड़ पुल की तरफ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन की ओर से जमाल रोड की तरफ भी वाहनों को जाने […]

आज से शहर में ट्रैफिक की नयी व्यवस्था होगी लागू, बैठक में दिये निर्देश
पटना : करबिगहिया रेलवे स्टेशन मार्ग से पूरब की ओर यानी चिरैयाटाड़ पुल की तरफ वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन की ओर से जमाल रोड की तरफ भी वाहनों को जाने पर रोक लगा दी गयी है. शुक्रवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधार व अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बैठक की. इस दौरान डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक भी मौजूद रहीं.
बैठक में निर्देश दिया गया कि शनिवार से मीठापुर से करबिगहिया रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले वैसे सभी वाहन, जो राजेंद्र नगर, अगमकुआं, पुरानी बाइपास की तरफ जाते हैं, अब उनको जीपीओ के ऊपर हनुमान मंदिर के सामने ऊपरी पुल से चिरैयाटाड़ फ्लाइओवर होते हुए चौधरी पेट्रोल पंप की ओर पूरब दिशा की ओर जा सकेंगे. वहीं एग्जिबिशन रोड से ही केवल जमाल रोड जाने की अनुमति रहेगी. स्टेशन से वाहन जमाल रोड के बदले भट्टाचार्या रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर जायेंगे.
ट्रैफिक लाइट हटाने का निर्देश : प्रमंडलीय आयुक्त ने राजवंशी नगर, पुनाइचक मोड़ पर स्थित ट्रैफिक लाइट को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक लाइट को बंद करने और बेली रोड पर आइपीएस मोड़ के पास स्थित ट्रैफिक सिग्नल को बायीं ओर और हटाने के निर्देश दिये गये.
इसके अलावा ट्रैफिक एसपी को बिहार म्यूजियम के गेट के ठीक सामने बने यू-टर्न को पश्चिम की ओर शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये. वहीं, बिहार म्यूजियम के सामने सुधा बूथ को हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं, आयुक्त ने पेसू के जीएम को बिहार म्यूजियम के पास ट्रांसफार्मर को सात दिनों के भीतर म्यूजियम के पीछे स्थानांतरित करने के निर्देश दिये.
माउंट कार्मेल व वीमेंस कॉलेज के सामने तीन लेनों की सड़क : प्रमंडलीय आयुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि प्राचार्या से समन्वय स्थापित कर तीन लेन लगभग 30 से 35 फीट की सड़क बनाने के प्रस्ताव दें. कॉलेज की बाउंड्री के बगल में सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसमें नाले को भी कवर कर सड़क बनेगी.
अतिक्रमण हटाने का अभियान शनिवार से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी. इसके लिए 150 होम गार्ड के जवान भी लगाये गये हैं. अतिक्रमण हटाने के लिए आठ टीमें काम करेंगे. टीम के पास क्रेन भी रहेगा. इसके अलावा जेसीबी हाइवा, ट्रैक्टर व मजदूरों को पर्याप्त संख्या में लगाया गया है. वहीं शाम पांच बजे प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में मेगा अभियान की समीक्षा होगी.
बेली रोड पर सगुना मोड़ से डाकबंगला चौराहा तक, फ्रेजर रोड, बोरिंग व बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा से पाटलिपुत्र गोलंबर तक नापी की गयी. वहीं अतिक्रमित क्षेत्र पर लाल निशान लगाने की भी कार्रवाई की गयी. वहीं, पटना सदर अंचल की ओर से चांदमारी रोड व पोस्टल पार्क की नापी भी शनिवार को करायी जायेगी. इसके अलावा माउंट कार्मेल से नियोजन भवन के बीच अतिक्रमण की जांच करने के निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें