28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशिष्ट में एक व सराहनीय सेवा में 13 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, बिहार से 14 पुलिसकर्मियों का हुआ चयन

पटना : इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक पुलिसकर्मी को विशिष्ट सेवा पदक और 13 को सराहनीय सेवा पदक दिया जा रहा है. जारी पुरस्कारों की सूची में बिहार की तरफ से 14 पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है. इन्हें मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक बिनोद […]

पटना : इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एक पुलिसकर्मी को विशिष्ट सेवा पदक और 13 को सराहनीय सेवा पदक दिया जा रहा है. जारी पुरस्कारों की सूची में बिहार की तरफ से 14 पुलिस कर्मियों का चयन किया गया है.

इन्हें मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक
बिनोद कुमार तिवारी, दारोगा, एसटीएफ
इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवा पदक
बिनोद कुमार, कमांडेंट, जमुई स्थित बीएमपी-11
मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएसपी (सुरक्षा), विशेष शाखा
जय नारायण प्रसाद, डीएसपी, इओयू
मिथिलेश कुमार सिंह, डीएसपी, पुलिस मुख्यालय
भागवत प्रसाद, एएसआइ,
डीआइजी कार्यालय
कमलेश कुमार उपाध्याय, हवलदार, बीएमपी मुख्यालय
सुनील कुमार राय, कांस्टेबल,
पटना आइजी कार्यालय
लालकेश्वर दास, दारोगा,
बीएमपी-14
खड़क बहादुर प्रधान, दारोगा, बीएमपी-1
भरत शर्मा, दारोगा, बीएमपी-1
सुदीन लांबा, दारोगा, बीएमपी-1
कसिमुद्दीन खलिफा, हवलदार, बीएमपी-10
सुबोध कुमार पांडेय, हवलदार/ड्रायवर, एसटीएफ
डीएसपी जयनारायण
तस्करों पर नकेल कसने में अहम भूमिका
आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में डीएसपी के पद पर तैनात जयनारायण प्रसाद मादक पदार्थ के तस्करों पर नकेल कसने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
किसी जिले में मादक पदार्थ कानून में केस दर्ज होता है, तो उसमें उचित कानूनी सलाह से लेकर तस्कर पर कानूनी शिकंजा कसने में वह अहम भूमिका निभाते हैं. इओयू के गठन से ही वह यहां पदस्थापित हैं. अपने 34 वर्षों की सेवा में उन्होंने विभिन्न आपराधिक कांडों का उद्भेन किया है.
डीएसपी मृत्युंजय सिंह
वीआइपी सुरक्षा की जवाबदेही उठाते हैं
पुलिस मुख्यालय के विशेष शाखा में तैनात डीएसपी मृत्युंजय कुमार सिंह को पुलिस विभाग में सेवा देते 35 साल हो गये. उल्लेखनीय कार्य के कारण ही उन्हें 2016 में डीएसपी बनाया गया. वह पिछले 12 साल से वीआइपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के आने पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में भी इनकी भूमिका बेहद अहम होती है. विशेष शाखा में तैनात होने के साथ ही वह पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठाते हैं.
डीएसपी मिथिलेश सिंह
मुख्यालय की सुरक्षा में अहम योगदान
पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के साथ रिजर्व कार्यालय के प्रभारी के तौर पर डीएसपी मिथिलेश कुमार सिंह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह 25 साल से बिहार पुलिस में सेवा दे रहे हैं. सार्जेंट कैडर से जनवरी, 2019 में डीएसपी बने मिथिलेश के पास बीएमपी के खेल का भी प्रभार है.
बिहार पुलिस में होने वाले सभी खेल आयोजनों में उनकी भूमिका बेहद अहम होती है. पुलिस महकमा में मौजूद खिलाड़ियों के लिए सभी सहूलियत का काम भी संभालते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें