27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी

पटना : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकियों व उग्रवादियों द्वारा जान-माल का नुकसान पहुंचाने की आशंका को लेकर गांधी मैदान समेत पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर में जगह-जगह पर बुधवार की देर रात से पुलिस बल की तैनाती […]

पटना : 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकियों व उग्रवादियों द्वारा जान-माल का नुकसान पहुंचाने की आशंका को लेकर गांधी मैदान समेत पूरे शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर में जगह-जगह पर बुधवार की देर रात से पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. गांधी मैदान में 30 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

इसके अलावा पूरे शहर में पूर्व से लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस निगरानी करेगी. गांधी मैदान को पुलिस ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है और उसे सील कर दिया है. गांधी मैदान की सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. 15 अगस्त को आसपास के इलाके भी पुलिस छावनी में तब्दील रहेंगे. गांधी मैदान तक आने वाले तमाम रास्तों में जवानों को तैनात किया जायेगा.
इसके साथ ही पटना जिले की सीमा को मंगलवार से ही सील कर दिया गया है और हर वाहन की चेकिंग के बाद अंदर आने की इजाजत दी जा रही है. इसके साथ ही होटलों की भी जांच की जा रही है. खास बात यह है कि अत्याधुनिक हथियारों व संसाधनों से लैस स्वाट की भी तैनाती गांधी मैदान इलाके में की जायेगी. इसके साथ ही बीएमपी, एसटीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ एवं बिहार पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान शामिल होंगे.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर छह क्विक रिस्पांस टीमें (क्यूआरटी) बनायी गयी हैं. इस टीम को शहर के छह जगहों पर तैनात किया जायेगा. सादे वेश में भी जवान रहेंगे. काफी संख्या में महिला पुलिस बल तैनात रहेंगी. डायल 100 के माध्यम से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जायेगी.
भवनों पर तैनात किये जायेंगे जवान
गांधी मैदान के पास के भवनों पर भी पुलिस की टीम को तैनात किया जायेगा. यह व्यवस्था बुधवार की रात से कर दी जायेगी. इसके अलावा उन भवनों में चल रहे कार्यालयों व उसमें काम करने वाले कर्मियों की लिस्ट भी जुटा कर सत्यापन कर लिया गया है. इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निगाह रखने का निर्देश दिया गया है.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सुरक्षा को लेकर आवश्यक तमाम व्यवस्था कर दी गयी है. इस साल भी सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गये हैं.
गरिमा मलिक, एसएसपी
गांधी मैदान में हुई स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल
पटना. स्वतंत्रता दिवस को आयोजित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर व डीएम कुमार रवि की मौजूदगी में गांधी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 8:45 बजे कारगिल चौक पर शहीदों के माल्र्यापर्ण करने के साथ हुई. इसके बाद गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त ने सीएम की जगह झंडा फहराने का काम किया.
फिर परेड का अभ्यास किया गया. डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को सुरक्षा व व्यवस्था को निकले ज्वाइंट आॅर्डर को पढ़ कर निर्देशों के पालन करने के निर्देश दिये. संयुक्त रूप से ब्रिफिंग की गयी. फुल ड्रेस रिहर्सल में सीएम आवास से गाड़ियों का काफिला भी आया था.
डीएम ने दिये अधिकारियों को निर्देश : डीएम ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं करें. इसके बाद सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दलित-महादलित टोला में जाकर झंडा फहराने व सरकार की योजनाओं को बताने के निर्देश दिये गये. कार्यक्रम के दौरान एसएसपी, सभी पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
जंक्शन की बढ़ायी गयी चौकसी
पटना. स्वतंत्रता दिवस को लेकर जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दिया गया है. मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक लगातार जंक्शन आरपीएफ की टीम डॉग स्क्वायड की टीम औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही आरपीएफ के सिविल ड्रेस में भी जवानों को तैनात किया गया है, ताकि संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा सके. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जंक्शन के हर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया गया.
सात जांबाज पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
पटना. 15 अगस्त को राज्य सरकार सात जांबाज पुलिस कर्मियों को सम्मानित करेगी. सीएम गांधी मैदान में राजकीय समारोह के दौरान इन सात पुलिस कर्मियों को 51 हजार रुपये नकद के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.
पांच एसटीएफ में दारोगा हैं-बैजनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमरेंद्र किशोर, विकास कुमार और देवराज इंद्र. दो अन्य दारोगा मो मुश्ताक और सिपाही पंकज कुमार भारती शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें