31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको पार्क के सामने बनाया जायेगा फुट ओवरब्रिज

पटना : शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह के उपाये किये जा रहे हैं. इसके तहत सामने की सड़क पर वाहनों के तेज गति से आने जाने से इको पार्क में आने जाने वाले लोगोंं को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए उसके गेट के पास फुट ओवरब्रिज बनाने […]

पटना : शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह के उपाये किये जा रहे हैं. इसके तहत सामने की सड़क पर वाहनों के तेज गति से आने जाने से इको पार्क में आने जाने वाले लोगोंं को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए उसके गेट के पास फुट ओवरब्रिज बनाने का भी प्रस्ताव है. हालांकि इसे अभी अंतिम स्वीकृति नहीं मिली है.

वहीं, राजवंशीनगर से हनुमान मंदिर के पीछेे से बेली रोड की ओर आने वाली संपर्क पथ की चौड़ाई और बढ़ेगी. पिछले साल 85 मीटर की लंबाई वाली इस सड़क का निर्माण हुआ था, जिसकी चौड़ाई सात मीटर थी. इस सड़क से अधिक ट्रैफिक फ्लो को देखते हुए अब इसकी चौड़ाई 10 मीटर करने का निर्णय किया गया है.

इस बढ़े हुए तीन मीटर के हिस्से में पेबर ब्लॉक लगाने, पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए फुटपाथ बनाने, जलनिकासी के लिए नाला बनाने और बचे जगह को पेड़ पौधा लगा कर ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. अगले दो तीन दिनों में इस पर ग्राउंड वर्क भी शुरू हो जायेगा.

राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पीछे सड़क होगी चड़ी

दो तीन दिनों में इस पर ग्राउंड वर्क भी शुरू हो जायेगा

यहां होंगे बदलाव

बोरिंग कैनाल

रोड स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर हटा कर छोटा गोलंबर बनाया जायेगा

पोलटेक्निक मोड़

पर सड़क की चौड़ाई बढ़ा कर कोने को कर्व किया जायेगा

राजीव नगर आशियाना दीघा

रोड से जुड़नेवाली सड़क का मुहाना चौड़ा किया जायेगा

ये जंक्शन होंगे चौड़े

कंकड़बाग रोड से भूतनाथ रोड जंक्शन

बोरिंग रोड से यमुना अपार्टर्मेंट जंक्शन

कुर्जी जंक्शन

राजेंद्र पथ से भट्टाचार्य जंक्शन

दक्षिणी हार्डिंग रोड से क्रांति मार्ग जंक्शन

केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र जंक्शन

अतिक्रमणमुक्त स्थलों पर गमले

पटना. राजधानी पटना में अतिक्रमण स्थलों को मुक्त कराने की कई योजनाओं पर कई स्तरों पर काम किया जा रहा है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अतिक्रमण को लेकर पथ निर्माण विभाग, पटना जिलाधिकारी व पटना नगर निगम के आयुक्त को कई निर्देश दिये गये हैं.

इसमें पटना के जिलाधिकारी व निगम के आयुक्त द्वारा नियमित अंतराल पर बैठक कर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जो स्थल अतिक्रमण मुक्त कराया जाये वहां पर पौधारोपण कराने को कहा गया है. पथ निर्माण के पास फूलों के भरी गमले हैं. ऐसे गमलों को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराये गये स्थलों पर रखने का निर्देश दिया गया जिससे वहां पर फिर से कब्जा होने की संभावना न रहे.

अतिक्रमण को लेकर यह भी निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण मुक्तपार्किंग की सुविधा बनायी जाये

कराने वाली टीम के साथ सभी विभागों के एक्सपर्ट शाम में बैठक कर अतिक्रमण स्थल के समुचित उपयोग व विकास की योजना तैयार करेंगे और उस पर तत्काल कार्रवाई करेंगे. पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि फ्लाइओवर के नीचे पार्किंग की सुविधा बनायी जाये. पार्किंग का संचालन पथ निर्माण विभाग द्वारा पूर्व कर्मियों द्वारा कराया जायेगा. पार्किंग का दर पटना नगर निगम द्वारा अन्य स्थानों पर निर्धारित दर के अनुसार किया जायेगा.

नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाया जायेगा

आशियाना मोड़ पर ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए चढ़ने व उतरने के लिए स्लिप-वे के निर्माण की संभावना पर चर्चा की गयी. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. पटना शहर में नो पार्किंग व नो वेंडिग जोन निर्धारित कर अधिसूचित किया जायेगा और वहां पर नो पार्किंग जोन और नो वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाया जायेगा.

पहले कॉर्नर को किया जायेगा चौड़ा, फिर बंद किया जायेगा हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग, तीनों रूट की ट्रैफिक यू टर्न तक जायेगी

पटना : पहले हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग स्थित काली मंदिर वाला कॉर्नर चौड़ा किया जायेगा. उसके बाद क्रॉसिंग को बंद किया जायेगा. अभी काली मंदिर वाले कोने के पास इतनी जगह नहीं है कि बेली रोड से डाकबंगला की ओर जाने वाले ट्रैफिक और बोरिंग रोड से दारोगा राय पथ और राजवंशी नगर की ओर जाने वाले ट्रैफिक सभी का प्रवाह एक साथ झेल सके.

हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग को बंद करने के बाद से तीनों रूट के ट्रैफिक बिहार म्यूजियम के पास बने यू टर्न तक एक साथ जायेंगे. यहां दारोगा राय पथ और राजवंशी नगर की ओर जाने वाले वाहन मुड़ कर बेली रोड की दूसरी लेन से होते हुए आगे बढ़ेंगे, जबकि डाकबंगला की ओर जाने वाले वाहन सीधे निकल जायेंगे.
दो विकल्पों पर हो रहा विचार
बिहार म्यूजियम के सामने बेली रोड बहुत चौड़ा है. लेकिन, काली मंदिर के पास इसकी चौड़ाई तुलनात्मक रूप में कम है जहां जाम लगने की आशंका है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस दो विकल्पों पर विचार कर रही है. पहला बिना मंदिर की संरचना को स्पर्श किये कोने को जिस हद तक संभव हो चौड़ा करनेे का और दूसरा मंदिर के पीछे से सड़क निकाल कर बोरिंग रोड से बेली रोड को मिलाना.
ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को वे आरसीडी के अधिकारियों के साथ मामले में विचार करेंगे. समस्या का निदान ढूंढ़ने के बाद वाहनों का ट्रायल होगा और देखा जायेगा कि ट्रैफिक फ्लो कैसा है. उसके बाद हड़ताली मोड़ क्रॉसिंग बंद किया जायेगा. कहा कि बकरीद के कारण सोमवार बाद ही ट्रायल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें