दानापुर : प्रखंड की हथियाकांध पंचायत भवन के सभागार में मुखिया व पंचायत सचिव का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुभारंभ हुआ.
Advertisement
ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर प्रशिक्षण शुरू
दानापुर : प्रखंड की हथियाकांध पंचायत भवन के सभागार में मुखिया व पंचायत सचिव का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी व पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुखिया रवींद्र कुमार , सुभाष प्रसाद , दिनेश राय, राजेंद्र बेलदार व शंकर चौधरी ने संयुक्त […]
बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी व पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुखिया रवींद्र कुमार , सुभाष प्रसाद , दिनेश राय, राजेंद्र बेलदार व शंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि प्रखंड की पंचायत प्रतिनिधियों में अपार क्षमता है और वे उत्कृष्ट कार्य पर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार अपने नाम कर सकते हैं.
प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने पंचायत विकास योजना व पंचायत अवार्ड विषय पर विशेष रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास में मुखिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके लिए समय पर सरकार द्वारा जारी निर्देश पर ध्यान देने की जरूरत है.
प्रखंड परियोजना प्रबंधक रूपा कुमारी ने ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण के लिए पंचायत राज अधिनियम के तहत वार्ड सभा व ग्रामसभा के आयोजन से वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना व बजट तैयार करने का विस्तृत जानकारी दी. मौके पर दिनेश राय, सुभाष प्रसाद, शंकर चौधरी, राजेंद्र बेलदार व रिंकी देवी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement