फुलवारीशरीफ : पटना पुलिस के लाख प्रयासों और जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद ग्रामीण इलाके में बच्चाचोर का आरोप लगाकर लोगों की पिटाई का सिलसिला नहीं थम रहा है. गोपालपुर थाना पुलिस ने इलाके में अनाउंस करके लोगों से अपील की बच्चाचोर के आरोप में किसी की पिटाई न करें. उसे तत्काल थाने के हवाले कर दें, पर इसका असर नहीं दिख रहा है. गोपालपुर थाना के नजदीक सोना गोपालपुर नहर पर बुधवार को पच्चीस से तीस वर्षीय युवक को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा और बच्चाचोर का शोर मचाकर जमकर पिटाई कर दी . पिटाई खा रहे युवक बार बार अपने आपको चालक बता रहा था और बोल रहा था कि वह चोर नहीं है, लकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे.
हालांकि, कुछ ग्रामीणों की सूझबुझ से तत्काल इसकी सुचना गोपालपुर थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को अपने कब्जे में कर इलाज के लिए ले गयी. इधर, एम्स के निकट छेदी टोला में भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में विक्षिप्त युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. अच्छी बात यह रही कि तुरंत पुलिस पहुंच गयी और युवक को भीड़ से मुक्त कराया. युवक सोनू कपाड़िया चितकोहरा का रहने वाला है. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
बुधवार की शाम को वह लोगों को देखकर भागने लगा तो उसे बच्चाचोर समझ लिया गया.