Advertisement
पटना : गवर्नर व सीएम ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरी संवेदना जतायी
पटना : राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. राज्यपाल चौहान ने अपने शोकोद्गार में कहा है कि भारत ने एक महान विदूषी, राष्ट्रभक्त, अत्यंत लोकप्रिय व मानवीय संवेदना से परिपूर्ण राजनेत्री को खो […]
पटना : राज्यपाल फागू चौहान व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
राज्यपाल चौहान ने अपने शोकोद्गार में कहा है कि भारत ने एक महान विदूषी, राष्ट्रभक्त, अत्यंत लोकप्रिय व मानवीय संवेदना से परिपूर्ण राजनेत्री को खो दिया है. उनके प्रशंसक सभी दलों में थे. वे करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत रहीं. उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी व कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थी. देशहित व लोक-कल्याण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों को देश हमेशा याद रखेगा. व्यक्तिगत तौर पर हम मर्माहत हैं. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
राबड़ी देवी ने गहरी संवेदना व्यक्त की :
पूर्व विदेश मंत्री व भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री के आज रात अचानक निधन का समाचार मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement