पटना : शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में हाजिरी के लिए बायोमीटरिक सिस्टम लगाना अनिवार्य किया है. संस्थान में पढ़ानेवाले फैकल्टी, प्रशिक्षण लेनेवाले शिक्षक छात्र व कर्मियों का बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी अब अनिवार्य होगी. इसे वेबसाइट पर अपलोड भी किया जायेगा. विभाग ने सभी संस्थानों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है.
इसके लिए निदेशक,शोध व प्रशिक्षण डॉ विनोदानंद झा ने सभी राजकीय व अराजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को पत्र भेजकर जानकारी दी है.