Advertisement
पटना : वृक्ष रहेंगे, तो हम रहेंगे : नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार ने जल, जीवन, हरियाली अभियान का शुभारंभ पौधा लगाकर किया पटना : सूचना भवन परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को जल, जीवन, हरियाली अभियान का शुभारंभ पौधा लगाकर किया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण असंतुलन के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं […]
मंत्री नीरज कुमार ने जल, जीवन, हरियाली अभियान का शुभारंभ पौधा लगाकर किया
पटना : सूचना भवन परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को जल, जीवन, हरियाली अभियान का शुभारंभ पौधा लगाकर किया.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण असंतुलन के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं तथा इसके दुष्परिणामों के प्रति सजगता के लिए सभी को सजग एवं जागरूक रहो की प्रेरणा प्रदान करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भू-जल की बढ़ती कमी, बेहद गर्मी, वर्षा की अल्पता, मौसम असंतुलन आदि के चिंताजनक परिणामों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.
समय रहते इस पर चिंतन करने की वर्तमान में अत्यंत जरूरत है. इस दिशा में पहला कदम है अधिकाधिक पौधारोपण. वृक्ष रहेंगे तो हम रहेंगे. मंत्री ने कहा कि हम सभी को जल, जीवन, हरियाली अभियान को दैनिक जीवन में अपनाना होगा. सरकार के संकल्प को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भली भांति साकार करने के लिए अपने स्तर से अग्रसर है, लेकिन यह संकल्प जन-जन को अपनाना पड़ेगा, तभी जल–जीवन बचेगा.
हरियाली आयेगी और साथ में खुशहाली और समृद्धि आयेगी. कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डॉ चंद्रशेखर सिंह, इको सखा के अध्यक्ष रवि भूषण सहाय, इको सखा के मुख्य संयोजक शिव शंकर लाल श्रीवास्तव, विभाग के संयुक्त सचिव यशस्पति मिश्र, उप सचिव संजय कृष्णा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement