31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी :सत्याग्रह कर उठायी कूड़ा डंपिंग केंद्र हटाने की मांग

पटना सिटी : अगमकुआं बिस्कोमान मार्ग में गांधी सेतु के नीचे स्थित कूड़ा डंपिग केंद्र हटाने की मांग को लेकर सोमवार को अगमकुआं पुल के नीचे जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सत्याग्रह किया. सत्याग्रह की अध्यक्षता सीपीएम नेता कुशवाहा नंदन ने की. संचालन प्रिंस पाठक व पंचम मेहता ने किया. सत्याग्रह में अध्यक्ष देवरत्न […]

पटना सिटी : अगमकुआं बिस्कोमान मार्ग में गांधी सेतु के नीचे स्थित कूड़ा डंपिग केंद्र हटाने की मांग को लेकर सोमवार को अगमकुआं पुल के नीचे जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने सत्याग्रह किया.
सत्याग्रह की अध्यक्षता सीपीएम नेता कुशवाहा नंदन ने की. संचालन प्रिंस पाठक व पंचम मेहता ने किया. सत्याग्रह में अध्यक्ष देवरत्न प्रसाद, महासचिव उमेश पंडित, अनवर इमाम, नरेश प्रसाद शर्मा, अमोद कुमार, प्रमोद यादव, ओम प्रकाश यादव, अमन कुशवाहा, अजय कुमार, रामचंद्र सिंह, संजय कुमार, रघुनाथ प्रसाद, शिव मेहता, अजीत कुशवाहा, राम स्वारथ सिंह, हरेंद्र मिश्र आदि शामिल थे.
नेताओं ने कहा कि कूड़ा के ढेर से उठ रहे दुर्गंध से महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में डंपिंग केंद्र को हटाने के लिए विरोध- प्रदर्शन जारी रहेगा. आठ अगस्त को नगर निगम सिटी व अजीमाबाद अंचल के कार्यालय पर महाधरना दिया जायेगा. नेताओं ने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी कूड़ा डंपिंग केंद्र यहां कार्य कर रहा है.
पहले निगम की ओर से चार अंचलों का कूड़ा यहां गिराया जाता था, अब दो और अंचलों का कूड़ा गिर रहा है. इस कारण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मार्ग बंद होने जाने की स्थिति में लोग रेलवे लाइन फांद कर आवाजाही करते हैं, जो खतरनाक हो चुका है क्योंकि दूसरे मार्ग से आने में दूरी अधिक है. ऐसे में समस्या के सामधान होते तक आंदोलन को कायम रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें