Advertisement
पटना : अब अधिकारियों से मिलने के लिए ले सकते हैं आप ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट
कौशिक राज्य सरकार जल्द ही शुरू करने जा रही इसके लिए नयी व्यवस्था अलग वेबसाइट होगी तैयार पटना : अब किसी भी अधिकारी से मिलने के लिए किसी व्यक्ति को उनके दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राज्य सरकार इसके लिए नयी व्यवस्था करने जा रही है. अब किसी अधिकारी से मिलने का समय या […]
कौशिक
राज्य सरकार जल्द ही शुरू करने जा रही इसके लिए नयी व्यवस्था अलग वेबसाइट होगी तैयार
पटना : अब किसी भी अधिकारी से मिलने के लिए किसी व्यक्ति को उनके दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राज्य सरकार इसके लिए नयी व्यवस्था करने जा रही है. अब किसी अधिकारी से मिलने का समय या एप्वाइंटमेंट ऑनलाइन ही लिया जा सकेगा. इसके लिए ‘स्वागतम’ नामक नयी वेबसाइट बनायी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन इसी महीने की 15 या 16 तारीख को कर सकते हैं.
इसकी शुरुआत फिलहाल सचिवालय स्तर के अधिकारियों खासकर मुख्य सचिव से लेकर सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव के अलावा अवर सचिव समेत इनके समकक्ष किसी अधिकारी से मिलने के लिए की जा रही है. आने वाले समय में इसके माध्यम से जिला स्तर के अधिकारियों से भी मिलने के लिए समय लिया जा सकेगा. इस वेबसाइट को एनआइसी (नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर) ने तैयार किया है. बिहार देश में नयी दिल्ली के बाद दूसरा ऐसा राज्य है, जहां इस तरह की व्यवस्था की गयी है. हालांकि, नयी दिल्ली में यह व्यवस्था सीमित विभागों तक ही है. पर, बिहार में यह सभी विभागों के लिए शुरू की जायेगी.
इस तरह से ले सकते हैं समय
इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग के अधिकारी के पदनाम को सेलेक्ट करके उनसे मिलने का कारण भरते हुए उनकी उपस्थित और सहूलियत के हिसाब से समय ले सकता है.
सबसे पहले किसी व्यक्ति को अपने मोबाइल नंबर के साथ अपनी विस्तृत जानकारी इस वेबसाइट पर देनी होगी. अपना कोई वैद्य आइडी प्रूफ अपलोड करना होगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एक ओटीपी जायेगा. इसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इसके बाद उसे जिस अधिकारी से मुलाकात करनी है, उनकी तरफ से दिन और समय निर्धारित करने के बाद उसे इसकी सूचना मिल जायेगी. इससे संबंधित मैसेज भी उसके मोबाइल पर चला जायेगा. इसके बाद निर्धारित समय पर संबंधित अधिकारी से बिना किसी परेशानी के कोई व्यक्ति आसानी से जाकर मिल सकता है.
सभी सरकारी कर्मियों को मिलेगा नये तरीके का आइ-कार्ड : राज्य सरकार अपने सभी कर्मियों को नये तरीके का आइ-कार्ड देने जा रही है. इस हाइटेक कार्ड में संबंधित कर्मी से जुड़ी तमाम जानकारी लिखित के अलावा डिजिटल तौर पर बार-कोड के रूप में दर्ज रहेगी. इसे स्कैन करके किसी कर्मी से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इस इलेक्ट्रॉनिक कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आने वाले समय में इसका प्रयोग इलेक्ट्रिक गेट में भी किया जा सके. इसके अलावा अब सचिवालय में जो भी बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस बनेगी, वह आधार से जुड़ा होगा. इसके लिए नये तरह की बॉयोमेट्रिक डिवाइस सभी विभागों में लगायी जा रही है. अब सभी कर्मी को आधार नंबर आधारित अटेंडेंस बनानी होगी. इससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement