Advertisement
पटना : जक्कनपुर में बरामद 66 लाख रुपये हवाला के
नहीं दे सके रुपयों से जुड़े कागजात, आयकर विभाग कर रहा जांच पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बरामद 66 लाख रुपये हवाला के है. पकड़े गये दोनों युवकों विकाश कुमार और प्रशांत कुमार ने आयकर विभाग को इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी है. जिसका आयकर विभाग की टीम सत्यापन करने में लगी है. […]
नहीं दे सके रुपयों से जुड़े कागजात, आयकर विभाग कर रहा जांच
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बरामद 66 लाख रुपये हवाला के है. पकड़े गये दोनों युवकों विकाश कुमार और प्रशांत कुमार ने आयकर विभाग को इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी है. जिसका आयकर विभाग की टीम सत्यापन करने में लगी है. उन दोनों की दी गयी जानकारी से हवाला के होने का पूरा शक जताया जा रहा है. दोनों ने रुपयों से संबंधित कोई भी कागजात आयकर विभाग की टीम के समक्ष मंगलवार की देर रात तक प्रस्तुत नहीं किया था.
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक कैरियर का काम करते हैं और पटना सिटी मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों के कारोबारियों से 66 लाख रुपया लेकर रक्सौल जा रहे थे. प्रशांत का घर रक्सौल में है. और घर पर ही उस पैसे को दूसरे के हाथों में सौंपने का निर्देश दिया गया था. इन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं थी की उक्त बॉक्स में कितने रुपये थे. इन्हें बस इतना बताया गया था कि रक्सौल पहुंचते ही इनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का नंबर आयेगा और वह व्यक्ति उससे संपर्क करेगा.
जिसे पैसे दे देने हैं. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में यह बात भी सामने आयी है कि दोनों को पैसे पहुंचाने के एवज में कमीशन मिलता. इस काम के लिए कमीशन के रूप में उन्हें करीब 1 लाख रुपये दिये जाते. सूत्रों के अनुसार दोनों किसी और व्यवसायी से पैसे लेने जा रहे थे और चेकिंग के दौरान मीठापुर बस स्टैंड में पकड़े गये. बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीम के समक्ष दोनों ने कई लोगों के नाम की जानकारी दी है.
इस संबंध में टीम छानबीन में जुटी है. सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पैसे की बरामदगी करने के बाद उसे आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है. टीम जांच कर रही है. टीम के अधिकारी ही इस संबंध में विशेष जानकारी दे सकते हैं. इसी प्रकार, कार से दीघा जा रहे अभिषेक कुमार के पास से पुलिस ने 15 लाख रुपये बरामद किया. अभिषेक सीए हैं और समस्तीपुर के रहने वाले हैं. रुपयों के संबंध में आयकर विभाग जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement