Advertisement
पटना : अब पिंकी कुमारी, तारा देवी ने स्थायी समिति से दिया इस्तीफा
इस्तीफे को लेकर राजनीति गरमायी पटना : सशक्त स्थायी समिति की सदस्य वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी और वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी को मेयर सीता साहू ने स्थायी समिति से हटा दिया है. सोमवार को निगम की राजनीति तब गरमा गयी, जब वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी का इस्तीफा मेयर के […]
इस्तीफे को लेकर राजनीति गरमायी
पटना : सशक्त स्थायी समिति की सदस्य वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी और वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी को मेयर सीता साहू ने स्थायी समिति से हटा दिया है.
सोमवार को निगम की राजनीति तब गरमा गयी, जब वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी का इस्तीफा मेयर के पास पहुंचा. उन्होंने अपने इस्तीफा में आरोप लगाते हुए कही कि स्थायी समिति के कई एजेंडों का विरोध किया, जिससे आप (मेयर) नाराज भी हुई. यह भी सत्य है कि मेयर आप है, लेकिन निगम को आपके पुत्र चलाते है.
वहीं, मेयर ने बताया कि स्थायी समिति के दो सदस्यों को हटाया गया है. इससे संबंधित पत्र पार्षदों को भेजा जा चुका है. इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को तीन दिन पहले ही दिया जा चुका है. हालांकि, मेयर सीता साहू ने यह भी कहीं कि पार्षद पिंकी कुमारी की ओर से लगाये गये आरोप बेबुनियाद और निराधार है. स्थायी समिति से हटाया गया है, तो तरह-तरह के आरोप लगा रही है. वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि पिंकी कुमारी के इस्तीफा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पार्षदों की आरोप सही है और यही वजह है कि लगातार स्थायी समिति सदस्य इस्तीफा दे रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement