Advertisement
पटना :छात्राओं को नहीं मिल रही कन्या उत्थान की राशि
पीयू के प्रॉक्टर से मिलीं सायंस कॉलेज की छात्राएं पटना : पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज की छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि नहीं मिल रही है जबकि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था. इसको लेकर साइंस कॉलेज की छात्राएं पटना विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार से मिलीं और अपनी बात कहीं. ये सभी […]
पीयू के प्रॉक्टर से मिलीं सायंस कॉलेज की छात्राएं
पटना : पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज की छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि नहीं मिल रही है जबकि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था.
इसको लेकर साइंस कॉलेज की छात्राएं पटना विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार से मिलीं और अपनी बात कहीं. ये सभी छात्राएं 2018 में ही पास आउट हैं. इन छात्राओं ने बताया कि साइंस कॉलेज के किसी भी छात्रा को अब तक राशि नहीं मिली है. कई अन्य कॉलेजों में भी यही स्थिति है. आवेदन करने के बाद भी उन्हें कन्या उत्थान योजना की 25000 रुपये नहीं मिले, जबकि यह राशि सीधे उनके अकाउंट में आना था. वहीं, कुछ कॉलेजों के छात्राओं को राशि अकाउंट में प्राप्त हुई है.
छात्राओं ने बताया कि इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक प्रो आरके मंडल से भी मिली थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा वेबसाइट पर जिन छात्राओं की लिस्ट डाली है, उन्हें राशि मिली है. अन्य छात्राओं को यह राशि क्यों नहीं मिली, यह वे नहीं बता सकते. प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह से बात करेंगे और जो संबंधित कार्रवाई होगी, वह की जायेगी. साथ ही छात्राओं को कॉलेज में भी इस संबंध में शिकायत पत्र देने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement