Advertisement
पटना : पीयू में सभी छात्रों को रैंगिंग न करने के लिए देना होगा शपथपत्र
पटना : पटना विश्वविद्यालय में रैंगिंग को लेकर हर छात्र को यूजीसी के वेबसाइट पर ऑनलाइन अंडरटेकिंग देना होगा. छात्र यूजीसी की एंटी रैगिंग वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे और उसकी कॉपी पटना विश्वविद्यालय को भी देंगे. सभी विवि में नामांकन लेने वाले प्रत्येक छात्र को यह आवेदन करना है. विश्वविद्यालयों में रैगिंग की […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय में रैंगिंग को लेकर हर छात्र को यूजीसी के वेबसाइट पर ऑनलाइन अंडरटेकिंग देना होगा. छात्र यूजीसी की एंटी रैगिंग वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे और उसकी कॉपी पटना विश्वविद्यालय को भी देंगे. सभी विवि में नामांकन लेने वाले प्रत्येक छात्र को यह आवेदन करना है. विश्वविद्यालयों में रैगिंग की घटनाओं को रोकने के लिए यूजीसी के द्वारा विश्वविद्यालय को यह निर्देश दिया है. इसे लागू कर विवि को सुनिश्चित भी करना है कि हर छात्र ने ऑनलाइन आवेदन किया है. अगर किसी छात्र के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो उक्त छात्र का नामांकन वैध नहीं होगा.
कुलपति समेत सभी अधिकारी करेंगे छात्रों को संबोधित : उक्त कार्यक्रम में न सिर्फ पॉवर प्वाइंट के जरिये छात्रों को जानकारी दी जायेगी बल्कि विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह स्वयं भी छात्रों को संबोधित करेंगे और रैगिंग के संबंध में उनसे बातचीत करेंगे. प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा, प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा, रजिस्ट्रार प्रो मनोज मिश्र समेत कई अधिकारी व शिक्षक भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे और छात्रों को बारी-बारी से संबोधित करेंगे.
रैगिंग बर्दाश्त नहीं
पटना विश्वविद्यालय में रैंगिंग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अंडरटेकिंग के बाद कोई भी छात्र कैंपस में रैंगिग की घटना में लिप्त पाया जायेगा तो उक्त छात्र को कभी भी विवि से निष्कासित किया जा सकता है. इस संबंध में न्यायालय से लेकर यूजीसी तक के काफी सख्त नियम हैं. सभी कॉलेजों के दीवारों पर जागरूकता के लिए विस्तृत जानकारी अंकित करायी गयी है. हर कॉलेज और विवि में एंटी रैगिंग सेल तत्काल इस तरह की घटना पर कार्रवाई करेगी. छात्र विवि व कॉलेज के एंटी रैंगिंग सेल के साथ ही यूजीसी के वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं.
प्रो रजनीश कुमार, प्रॉक्टर, पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement