28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : साइबर अपराध से निबटने को जिलों को भेजी गयी एडवाइजरी

पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम व बैंक खाता के माध्यम से अवैध ढंग से रुपये की निकासी की सूचना प्राप्त होने पर विभिन्न थानाें में मामला दर्ज होता है. अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई के स्तर से सभी जिलों […]

पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम व बैंक खाता के माध्यम से अवैध ढंग से रुपये की निकासी की सूचना प्राप्त होने पर विभिन्न थानाें में मामला दर्ज होता है. अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई के स्तर से सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की गयी है.
मंत्री ने सतीश कुमार के अल्पसूचित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि सभी जिलों को साइबर कांडों के अनुसंधान में आर्थिक अपराध इकाई के साइबर सेल द्वारा तकनीकी सहायता दी जा रही है. मंत्री ने कहा कि पटना जिला अवर निबंधन कार्यालय में जमे कर्मियों की जांच होगी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधान परिषद काे बताया कि अावश्यक दवाओं की सूची में 310 दवाएं हैं.
जिनमें से बीएमएसआइसीएल द्वारा 205 प्रकार की दवाओं की दर अनुबंधित की जा चुकी है. बाकी दवाओं की दर अनुबंधित करने का टेंडर की प्रक्रिया जारी है. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 96 प्रकार की दवाएं अंकित हैं लेकिन अनुबंधित दवाओं (उपलब्ध)की संख्या 67 है. इस वर्ष बिहार स्वास्थ्य सेवा अंतर्गत 2425 विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 4012 सामान्य चिकित्सक की नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें