Advertisement
थानेदार बोला : आवास बोर्ड के नहीं आते अफसर बोर्ड की दलील : दो अभियंताओं की है तैनाती
नेपाली नगर व आसपास क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने व प्राथमिकी दर्ज करने में हो रही है परेशानी पटना : दीघा के नेपाली नगर व अासपास क्षेत्र में रोक के बावजूद बन रहे भवनों पर राजीव नगर थाना कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. राजीव नगर थानाध्यक्ष निशांत कुमार का आरोप है कि अवैध निर्माण […]
नेपाली नगर व आसपास क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने व प्राथमिकी दर्ज करने में हो रही है परेशानी
पटना : दीघा के नेपाली नगर व अासपास क्षेत्र में रोक के बावजूद बन रहे भवनों पर राजीव नगर थाना कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. राजीव नगर थानाध्यक्ष निशांत कुमार का आरोप है कि अवैध निर्माण पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता आते ही नहीं है. इस कारण भले ही थाना स्तर पर निर्माण रोकने के लिए प्रयास किया जाया. लेकिन,समुचित कार्रवाई नहीं हो पाती. वहीं आवास बोर्ड के सचिव सुधांशु कुमार चौबे ने बताया कि दीघा अधिग्रहण मामले के लिए प्रभारी कार्यपालक अभियंता सतेंद्र सिंह व स्पेशल सहायक अभियंता सुजित की तैनाती की गयी है. समन्वय से कार्रवाई की जानी चाहिए.
थाना ने लिखा है एमडी को पत्र : राजीव नगर थानेदार के अनुसार अवैध रूप से दीघा के प्रतिबंधित क्षेत्र में मकान बनाने का प्रयास कर रहे लोगों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो पा रही है. पुलिस मकान बनाने की सूचना मिलने पर पहुंचती है और लोग फरार हो जाते हैं. आवास बोर्ड के अभियंता नहीं आते, इस कारण मकान बनाने वालों पर प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पा रही है. इसको लेकर आवास बोर्ड को पत्र लिया गया है. और एमडी से बात भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement