Advertisement
पटना : माला राय के बेटों के लिए कौन कर रहा था मुखबिरी
विशाल हत्याकांड : सीडीआर खंगाल रही पुलिस पटना : राजीव नगर के नेपाली नगर में हुई विशाल राय की हत्या सटीक मुखबिरी से हुई है. माला राय के बेटों के लिए नेपाली नगर से कोई काम कर रहा था. 8 से 8:30 के बीच में माला राय के बेटों के मोबाइल फोन पर कई बार […]
विशाल हत्याकांड : सीडीआर खंगाल रही पुलिस
पटना : राजीव नगर के नेपाली नगर में हुई विशाल राय की हत्या सटीक मुखबिरी से हुई है. माला राय के बेटों के लिए नेपाली नगर से कोई काम कर रहा था. 8 से 8:30 के बीच में माला राय के बेटों के मोबाइल फोन पर कई बार बात की गयी है. पुलिस यह मान रही है कि मुखबिर विशाल के बारे में जानकारी दे रहा था.
विशाल जैसे ही घर से निकला और दीघा-आशियाना रोड की तरफ जा रहा था, इसी दौरान सटीक मुखबिरी के कारण सफारी से आये हत्यारोपियों ने उसे गोली मार दी. विशाल अपने दोस्त के साथ निहत्था था.
जबकि, आरोपित असलहे और रॉड के साथ आये थे. पुलिस जांच कर रही है कि माला राय के बेटों के नंबर पर कौन बात कर रहा था. पुलिस सीडीआर से उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने विशाल की हत्या के मामले में नेपाली नगर से कुछ लोगों को उठाया है.
आरोपितों की संपत्ति होगी कुर्क
पटना . राजीव नगर विशाल हत्याकांड में फरार आरोपित माला राय, श्रीदयाल, गुरुदयाल सहित दस आरोपितों के संपत्ति की कुर्की-जब्ती होगी. पटना पुलिस की टीम ने वारंट के लिए न्यायालय में अर्जी दी है. पुलिस ने कुर्की-जब्ती के लिए पहली प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement