पटना : राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ ने नौ अगस्त से पार्टी के शुरू हो रहे सदस्यता अभियान में दस लाख अतिपिछड़ों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है.
प्रकोष्ठ की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि सभी लोग जाति की राजनीति छोड़कर जमात की राजनीति करें. अतिपिछड़ी जाति गोलबंद होकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के विचारों को मजबूत करें तथा अतिपिछड़ों को भ्रमित करने वाले नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें.
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक में चंद्रवंशी ने कहा कि आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत है, जबकि पंचायत चुनाव में सिर्फ 37 प्रतिशत आरक्षण देकर लोगों को ठगने का काम किया गया है.
हर तरह से संपन्न कुछ जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर पारंपरिक अतिपिछड़ी जातियों के साथ अन्याय किया गया है. उन्होंने अपील की कि नौ अगस्त से चलने वाले सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लें और 10 लाख अतिपिछड़ों को राजद से जोड़ें. बैठक में भोला सहनी, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, चन्द्रदेव बिन्द, दानी प्रजापति, शिवचन्द्र मंडल, अरविन्द कुमार सहनी, ललन प्रसाद सहनी, पप्पू सहनी, नरेश महतो, नीतीश कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे.