पटना : 18 जुलाई को गर्दनी बाग में लाठी चार्ज से आहत संगठनों ने औपचारिक तौर पर आज चुप्पी साध ली. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शुक्रवार को कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. इसके लिए बुलायी गयी प्रेस कान्फ्रेंस भी रद्द कर दी गयी.
Advertisement
शिक्षक संगठन करेंगे 28 को बड़ी बैठक
पटना : 18 जुलाई को गर्दनी बाग में लाठी चार्ज से आहत संगठनों ने औपचारिक तौर पर आज चुप्पी साध ली. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शुक्रवार को कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. इसके लिए बुलायी गयी प्रेस कान्फ्रेंस भी रद्द कर दी गयी. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति और बिहार प्राथमिक […]
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति और बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ ने आधिकारिक तौर पर बताया कि 28 जुलाई रविवार को सभी शिक्षक संगठनों की बैठक होगी. इसमें निर्णय लिया जायेगा कि आंदोलन का रुख क्या होगा?
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने बताया कि ये बैठक आंदोलन की दशा-दिशा तय करेगी. चूंकि शिक्षक सरकार के रुख से असहमत हैं. इसलिए आंदोलन की रूपरेखा अनिवार्य तौर पर तय की जायेगी.उन्होंने बताया कि शिक्षकाें का आंदोलन पूरी तरह अहिंसक और लाेकतांत्रिक रहेगा.
शिक्षक हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं. संगठन सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक शिक्षक संघ की एक अनौपचारिक बैठक शुक्रवार को एक्जीविशन रोड स्थित स्थानीय कार्यालय में हुई. प्राथमिक शिक्षक संघ के मनोज कुमार ने बताया कि सरकार का रुख लगातार नकारात्मक रहा तो शिक्षक हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement