शाम से था लापता, सुबह कॉलोनी में ही मिला शव
पहली पत्नी के पिता समेत तीन को बनाया गया नामजद आरोपित
पुलिस ने कहा, घटना के पीछे पारिवारिक विवाद
पटना/फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से सोमवार की देर रात लापता सिविल इंजीनियर अखिलेश शर्मा (38 वर्ष) की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी और शव को वृंदावन कॉलोनी से कुछ दूरी पर फेंक कर फरार हो गये. मंगलवार की सुबह शव बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया. शव को देखने से यह स्पष्ट था कि किसी तेज हथियार से गला रेती गयी है.
परिजनों के बयान के आधार पर फुलवारीशरीफ थाने में इंजीनियर की पहली पत्नी किरण के पिता राजेंद्र मिस्त्री व दो अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इंजीनियर अखिलेश ओड़िशा के पाराद्वीप में एक निजी कंपनी में पदस्थापित था. मृतक के पिता रामेश्वर मिस्त्री दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते हैं.
इंजीनियर अपनी दूसरी पत्नी व दो जुड़वा बच्चों के साथ वृंदावन कॉलोनी स्थित मकान में रहता था. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और साक्ष्य जमा किये. इस बाबत डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि प्रथमदृष्टया घटना के पीछे घरेलू विवाद प्रतीत होता है.
ससुराल जाने के लिए निकले थे इंजीनियर : बताया जाता है कि अखिलेश सोमवार की रात अपने घर वृंदावन कॉलोनी से आठ बजे जगदेव पथ स्थित ससुराल के लिए निकला था. उसे छोड़ने के लिए ममेरा भाई अंजय कुमार भी गया था. घर से कुछ ही दूर जाने पर हथियारबंद चार अपराधियों ने दोनों को पकड़ लिया. किसी तरह से अंजय अपराधियों की गिरफ्त से निकल कर भाग निकला.
घर पहुंच कर उसने बताया कि कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उन दोनों को पकड़ लिया था. उसमें से एक ने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया, जिससे गरदन व हाथ अपराधियों के नाखून से छिल गये हैं. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोग जुट गये. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी, पर रात में अखिलेश का कुछ नहीं पता चल सका. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने मुहल्ले में लाश मिलने की खबर पुलिस को दी.