23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नाबालिग आरोपित दिल्ली से धराया, मिराज को छुड़ाने का प्रयास करने में शामिल था

घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली में जाकर हो गया था भूमिगत पटना पुलिस की टीम ने किया दिल्ली से गिरफ्तार पटना : दानापुर कोर्ट में 10 जुलाई को फायरिंग कर अपने साथी मिराज उर्फ रिंकू को छुड़ाने का प्रयास करने का नाबालिग आरोपित को पटना पुलिस की टीम ने दिल्ली के एक इलाके […]

घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली में जाकर हो गया था भूमिगत
पटना पुलिस की टीम ने किया दिल्ली से गिरफ्तार
पटना : दानापुर कोर्ट में 10 जुलाई को फायरिंग कर अपने साथी मिराज उर्फ रिंकू को छुड़ाने का प्रयास करने का नाबालिग आरोपित को पटना पुलिस की टीम ने दिल्ली के एक इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने गिरफ्तारी की पुष्टि की. पकड़े गये आरोपित पर मिराज को पिस्टल थमाने का आरोप है. उन्होंने बताया कि पूर्व में इस कांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है.
जल्द ही इन सभी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार किया गया आरोपित घटना को अंजाम देने के लिए 16 जून को दिल्ली से विमान से आया था. दिल्ली में वह एक कारखाना में मजदूर की नौकरी कर रहा था. रेशमा ने उसे फोन कर सारी जानकारी देते हुए आने का खर्च भी उठाया. पटना आने के बाद वह लगातार रेशमा के संपर्क में रहा. इसके बाद पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान वह दो बार मिराज से मिला, जिसमें मिराज ने उसे पिस्तौल व गोली लेकर दानापुर कोर्ट के गेट पर पहुंचने को कहा.
उसने पिस्तौल मुनौव्वर से लिया और गोली जितेंद्र से ली थी. इसके बाद वह पिस्तौल लेकर रेशमा के साथ दानापुर कोर्ट के गेट पर गया. मिराज के कैदी वैन के पास पहुंचते ही उसने दो राउंड फायर की. फिर मिराज को पिस्तौल थमा कर वहां से भाग गया. इसके बाद टेंपो पकड़ कर दीघा एक रिश्तेदार के घर पहुंच गया. फिर दिल्ली भाग गया था.
रेशमा के मोबाइल से मिला था आरोपित का फोटाे
गिरफ्तार किये गये आरोपित का कहीं कोई स्थायी ठिकाना नहीं था. इसके कारण पुलिस को उसे पकड़ने में परेशानी हो रही थी. हालांकि पुलिस ने रेशमा के मोबाइल फोन से उसकी तस्वीर ले ली थी और उसके मोबाइल नंबर का लगातार लोकेशन लिया जा रहा था. इसी बीच उसने किसी को फोन करने के लिए अपना मोबाइल फोन ऑन किया था और पुलिस को जानकारी मिल गयी.
पुलिस कर रही छापेमारी : इस केस में पुलिस ने रेशमा, मिराज, मुनौव्वर व नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. अब केवल जितेंद्र की गिरफ्तारी बची है. पुलिस जितेंद्र को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें