Advertisement
पटना : एक्साइज दारोगा की मुख्य परीक्षा अगस्त में
उत्तर गलत होने पर कटेंगे 0.2 अंक पटना : एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के 126 पदों के लिए मुख्य परीक्षा अगस्त में होगी. बिहार पुलिस अवर सेवा ने परीक्षा का सेंटर निर्धारण की पूरी तैयारी कर ली है. आयोग कभी भी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की आैपचारिक घोषणा कर सकता है. दो पालियों में होने वाली 200 अंकों […]
उत्तर गलत होने पर कटेंगे 0.2 अंक
पटना : एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के 126 पदों के लिए मुख्य परीक्षा अगस्त में होगी. बिहार पुलिस अवर सेवा ने परीक्षा का सेंटर निर्धारण की पूरी तैयारी कर ली है. आयोग कभी भी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम की आैपचारिक घोषणा कर सकता है.
दो पालियों में होने वाली 200 अंकों की इस परीक्षा में गलत उत्तर पर 0.2 अंक काटे जायेंगे. मुख्य परीक्षा की मेरिट सूची से शारीरिक परीक्षा के लिए करीब 433 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के 126 पदों के लिए करीब एक वर्ष पहले 22 मई 2018 को विज्ञान जारी किया था. तीस जून 18 तक आवेदन मांगे गये थे. पीटी में 54152 अभ्यर्थी बैठे थे. इसमें 53130 का परिणाम जारी किया गया था.
42078 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स हासिल किया था. मुख्य परीक्षा के लिए मेरिट के आधार पर 2600 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अगस्त में मुख्य परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है. यह परीक्षा पटना में होगी. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रारंभिक परीक्षा के लिए पटना में 62, गया 53 और मुजफ्फरपुर में 35 सेंटर बनाये गये थे. मुख्य लिखित परीक्षा के आधार पर रिक्तियों के छह गुना अभ्यर्थियों का चयन कोटिवार मेधा के अनुसार शारीरिक परीक्षा के लिए किया जायेगा. शारीरिक परीक्षा के लिए करीब 433 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. शारीरिक परीक्षा केवल उत्तीर्ण करनी है. मुख्य परीक्षा में समान अंक होने पर अधिक शैक्षिक योग्यता वाले को तरजीह दी जायेगी.
दो पालियों में होगी 200 अंकों की मुख्य परीक्षा
सामान्य हिंदी के प्राप्तांक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जायेंगे. मुख्य परीक्षा 200 अंक की होगी. सामान्य हिंदी का दो घंटे का पेपर होगा. इसमें 100 प्रश्न होंगे. 30 अंक लाने वाला पास होंगे. सामान्य हिंदी के पेपर के प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़े जायेंगे. दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान , नागरिक शास्त्र, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित होगा. इसमें 100 प्रश्न होंगे. पूर्णांक 200 होगा. इस पेपर के लिए भी दो घंटे का समय दिया जायेगा.
क्वालिफाइंग मार्क्स
वर्ग मार्क्स
एससी-एसटी 33.5
ओबीसी-इबीसी 35
सामान्य वर्ग 40
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement