Advertisement
फुलवारीशरीफ : ट्रेन से कटकर दूध वितरक की मौत
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ रेलवे गुमटी के पश्चिम उफरपुरा गांव के सामने रेलवे लाइन के बगल में रविवार की सुबह दूध वितरक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. दूध वितरक की पहचान बिड़ला काॅलोनी के राजेश मिल्क पार्लर के संचालक 38 वर्षीय कुंदन पांडेय के रूप में हुई. वह पंद्रह वर्षों से सुधा डिस्ट्रीब्यूटर का […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ रेलवे गुमटी के पश्चिम उफरपुरा गांव के सामने रेलवे लाइन के बगल में रविवार की सुबह दूध वितरक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. दूध वितरक की पहचान बिड़ला काॅलोनी के राजेश मिल्क पार्लर के संचालक 38 वर्षीय कुंदन पांडेय के रूप में हुई. वह पंद्रह वर्षों से सुधा डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था.
मृतक बड़हरा थाना के विसनपुरा गांव का मूल निवासी था. वह बिड़ला काॅलोनी में गत 15 साल से रहकर दूध का कारोबार करता था .
उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के साला रवीश कुमार ने बताया कि शनिवार को कुंदन अपने गांव विसनपुरा गया था. उसने शनिवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर आरा से फुलवारी के लिए जनरल टिकट कटाया था. रविवार को कुंदन का शव उफरपुरा गांव के सामने रेलवे लाइन के निकट मिला. उसके मुंह और बदन में जख्म के कई निशान थे.
मृतक के पैंट से आरा-पटना का जनरल टिकट मिला है. इससे आशंका जतायी जा रही है कि उफरपुरा के निकट प्रायः ट्रेन की चाल धीमी हो जाती है. वहां पर आसपास के लाेग उतरते हैं. दानापुर जीआरपी के प्रभारी एके चंद्रा ने कहा कि यूडी केस दर्ज किया गया है.किसी ट्रेन से गिरने से मौत हुई है. उसकी जेब से आरा-फुलवारी का जनरल टिकट मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement