Advertisement
बिहटा :गड्ढों में तब्दील हुआ बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे, परेशानी
महज दस किलोमीटर की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, दुर्घटना की हमेशा बनी रहती है आशंका बिहटा : बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश की वजह से सड़क की हालत और भी खस्ता हो गयी है. महज 10 किमी तक कि दूरी में सड़क […]
महज दस किलोमीटर की सड़क पर सैकड़ों गड्ढे, दुर्घटना की हमेशा बनी रहती है आशंका
बिहटा : बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे में कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश की वजह से सड़क की हालत और भी खस्ता हो गयी है. महज 10 किमी तक कि दूरी में सड़क पर सैकड़ों गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में पानी भर जाने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यात्री जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.
बताया जाता है कि बिहटा से आगे बढ़ते ही विश्वम्भरपुर मोड़, कन्हौली बाजार, अहियापुर मुसहर टोली, बेला, नेउरा सहित कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे तो बने हुए है ही गंदगी का अंबार भी लगा हुआ है. इससे बाइक व छोटे चार चक्का वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि लापरवाही व गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से सड़क निर्धारित समय से पहले गड्ढों में तब्दील हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement