28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 50 लाख की है पेयजल योजना, टलेगा जलसंकट

वार्ड पार्षद की सिफारिश पर हुई शुरू पटना : विधान परिषद में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद की सिफारिश पर सशक्त स्थायी समिति द्वारा 50 लाख रुपये की राशि से पाइप लाइन विस्तार कर घर-घर पानी देने की व्यवस्था की जा रही है. अदालत […]

वार्ड पार्षद की सिफारिश पर हुई शुरू
पटना : विधान परिषद में नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षद की सिफारिश पर सशक्त स्थायी समिति द्वारा 50 लाख रुपये की राशि से पाइप लाइन विस्तार कर घर-घर पानी देने की व्यवस्था की जा रही है.
अदालत गंज में पानी की सप्लाई विस्तार की कार्यवाही चल रही है. राजद के रामचंद्र पूर्वे के कमला नेहरू व अदालत गंज मोहल्ले की समस्याओं से जुड़े तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि इमामबाड़ा, ऊपरी मुशहरी में दो सबमर्सिबल लगायी जा रही हैं. आंशिक भागों में सप्लायी से पानी पहुंचाया जा रहा है. कमला नेहरू की गलिया संकीर्ण है, इसलिये यहां बड़ा प्लांट नहीं लगाया जा सकता है, इसलिये बड़ी योजना में जल बोर्ड मोहल्ला में बोरिंग कर सभी घरों में वॉटर सप्लायी की व्यवस्था की जा रही है. कमला नेहरू नगर में 24 सीट के सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि सबके लिये आवास (शहरी) योजना के तहत नगर निगम द्वारा सर्वे कराया जा रहा है.
प्रो संजय कुमार सिंह के सवाल पर बताया कि पटना के पूर्वी रामकृष्ण नगर में तरन लक्ष्मी पुराना गैस गोदाम बाइपास के पश्चिम सड़क (महादलित टोला) इसी वित्तीय वर्ष में बन जायेगी. कृष्ण कुमार सिंह ने अतिक्रमण का मामला उठाया. मंत्री ने बताया कि पटना के न्यू एरिया, कदमकुआं, बुद्ध मूर्ति आदि प्रमुख स्थलों को तीन जुलाई को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. सदस्यों ने संशय प्रकट किया तो मंत्री ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें