स्कार्पियो में फंस घसीटते हुए खेत में चला गया
मसौढ़ी : धनरूआ थाने के देवकुली के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से सोमवार को दोपहर एक युवक (20)की मौत हो गयी. घटना के विरोध व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा. बाद में मुआवजा मिलने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा.
मुआवजे की मांग
बताया गया कि देवकुली गांव का मुकेश कुमार सोमवार को गौरीचक थाने के भूसनापुर से दवा लेकर घर लौट रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे रहे एक स्कॉर्पियो (बीआर01पीडी-6145) ने मुकेश को ठोकर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुकेश गाड़ी के बंफर में फंस गया और घसीटता हुआ खेत में चला गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक व उस पर सवार एक अन्य युवक की जबरदस्त पिटाई की. गौरीचक पुलिस उन्हें भीड़ से बचा कर थाने ले आयी. इधर,घटना के विरोध में व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे बीएओ सह प्रभारी बीडीओ छोटे लाल चौधरी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये व मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि के तहत पंद्रह सौ रुपये परिजन को दिया. फिर जाम खत्म हुआ.
रोड जाम के दौरान उत्पात
मुकेश की मौत के बाद ग्रामीणों ने अपना आक्रोश वाहन चालकों पर उतारा. वाहनों पर डंडे से प्रहार किया. इस कारण कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस दौरान एक बाइक सवार की पिटाई भी की गयी.
आश्चर्यजनक बात यह थी कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बाइक सवार पीटता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.