Advertisement
पटना :मांगा 25 हजार, मिला 2000 तो किन्नरों ने किया हंगामा
पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर में रिटायर्ड प्रोफेसर कमलनाथ (काल्पनिक नाम) के आवास में किन्नर जबरन प्रवेश कर गये और जम कर हंगामा किया. इस दौरान किन्नरों व लोगों के बीच मारपीट और खदेड़ा-खदेड़ी भी हुई. रिटायर्ड प्रोफेसर ने घटना की जानकारी सिटी एसपी व स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के […]
पटना : राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर में रिटायर्ड प्रोफेसर कमलनाथ (काल्पनिक नाम) के आवास में किन्नर जबरन प्रवेश कर गये और जम कर हंगामा किया. इस दौरान किन्नरों व लोगों के बीच मारपीट और खदेड़ा-खदेड़ी भी हुई. रिटायर्ड प्रोफेसर ने घटना की जानकारी सिटी एसपी व स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व सभी किन्नर वहां से भाग चुके थे. किन्नरों पर आरोप है कि उन लोगों ने मारपीट की, नाखून से शरीर खरोंच दिया. इसके साथ ही घर की नयी नवेली दुल्हन की बाली भी खींचने का प्रयास किया.
और, जब बचाने के लिए सास पहुंची तो उन्हें धक्का दे कर गिरा दिया गया. जिसमें उन्हें चोटें आयी है. रिटायर्ड प्रोफेसर भी जब बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गयी और उनकी छाती नाखून से खरोंच दिया गया. इतना ही सभी के साथ बदसलूकी की और जो सामान दिये गये थे, उसे पूरे घर में बिखेर दिया गया. प्रोफेसर ने बताया कि वे इस संबंध में राजीव नगर थाना में केस करेंगे.
बताया जाता है कि रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे की शादी 30 जून को हुई थी और छह जुलाई को रिसेप्शन पार्टी आयोजित हुई थी. शादी हाने की जानकारी मिलने के बाद छह-सात किन्नरों का समूह रिटायर्ड प्रोफेसर के आवास पर सोमवार को पहुंच गये. प्रोफेसर ने बताया कि वे सभी नीचे रुकने के बजाये सीधे फर्स्ट फ्लोर पर चले आये और नाचने-गाने लगे. घर में खुशी का माहौल था तो उन लोगों को दो हजार रुपये व दो किलो चावल दे दिया. लेकिन उन लोगों ने लेने से इंकार कर दिया और 25 हजार रुपये की डिमांड कर दी. इस पर आपत्ति जतायी तो मारपीट, बदसलूकी की और काफी हंगामा किया. उन लोगों को पुलिस बुलाने की बात कही तो वे और उग्र हो कर हंगामा करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement