21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दाखिल-खारिज के 61 हजार मामले लंबित

11 और 25 जुलाई को लगेगा कैंप पटना : जिले के विभिन्न अंचल कार्यालयों में 61243 म्यूटेशन के मामले लंबित हैं. इसको लेकर अंचल कार्यालयों में 11 व 25 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जायेगा. वहीं डीएम कुमार रवि के निर्देश पर सात जुलाई को राजस्व कर्मचारियों के कार्यस्तर बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम […]

11 और 25 जुलाई को लगेगा कैंप
पटना : जिले के विभिन्न अंचल कार्यालयों में 61243 म्यूटेशन के मामले लंबित हैं. इसको लेकर अंचल कार्यालयों में 11 व 25 जुलाई को कैंप का आयोजन किया जायेगा. वहीं डीएम कुमार रवि के निर्देश पर सात जुलाई को राजस्व कर्मचारियों के कार्यस्तर बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम दिन के साढ़ 11 बजे सभी सीओ, राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व ऑनलाइन से संबंधित डाटा इंट्री ऑपरेटर-कार्यपालक सहायक भाग लेंगे. डीएम ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को निर्देश दिया कि 11 व 25 जुलाई को कैंप समाप्ति के बाद शाम पांच बजे तक विहित प्रपत्र-1 व 12 व 26 जुलाई को 11.00 बजे तक विहित प्रपत्र-2 में अपने अनुमंडल के समेकित प्रतिवेदन इ-मेल और वाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध करायेंगे.
डीएम ने सभी वरीय नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अंचल में आयोजित कैंप का पर्यवेक्षण करेंगे एवं वैसे राजस्व कर्मचारी, जिनके द्वारा ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों के निबटाने में शिथिलता बरती जा रही है या अनावश्यक आपत्ति लगायी जा रही है.
उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर जाये. साथ ही दाखिल-खारिज शिविर में सर्वाधिक वाद निष्पादित करने वाले राजस्व कर्मचारी को पुरस्कृत करने के लिए अपनी अनुशंसा समर्पित करेंगे. वहीं, डीएम ने सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज के लिए सही पता, मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें