31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : बंद कमरे से मिली बक्से में बंद महिला की लाश व फंदे से लटकता युवक, पति फरार

दानापुर की घटना. तीन दिन पहले हुई है मौत, हत्या की आशंका, जांच जारी पवन की फरारी डबल मर्डर पर डाल रही है पर्दा सामने आने पर खुलेगा मौत का राज दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक में बुधवार को बंद कमरे से 25 वर्षीय युवक (अज्ञात) व 20 वर्षीया युवती अमरीन की […]

दानापुर की घटना. तीन दिन पहले हुई है मौत, हत्या की आशंका, जांच जारी
पवन की फरारी डबल मर्डर पर डाल रही है पर्दा
सामने आने पर खुलेगा मौत का राज
दानापुर : दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक में बुधवार को बंद कमरे से 25 वर्षीय युवक (अज्ञात) व 20 वर्षीया युवती अमरीन की लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी.
युवक का शव पंखे के कुंडी से लटका हुआ था, जबकि युवती का शव स्टील के बॉक्स में था. आशंका जाहिर की जा रही कि हत्यारे ने युवती की हत्या कर शव को स्टील के बॉक्स में बंद कर दिया और युवक के शव को फंदे पर लटका कर कमरे के बाहर से ताला लटका कर फरार हो गया. लेकिन हत्यारा कौन है, इसकी जांच हो रही है. हां घटना के बाद से अमरीन का पति पवन फरार है.
माना जा रहा है कि पवन के सामने आने के बाद डबल मर्डर का राज खुलेगा. क्योंकि पवन का फरार होना उसे संदेह के घेरे में खड़ा कर रहा है. यह ही आशंका जाहिर की जा रही कि युवक ने युवती की हत्या कर बॉक्स में बंद करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि घटना को किस तरह अंजाम दिया गया. पुलिस इन दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.
कमरे से बदबू आने के बाद मकान मालिक पीएन राय ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. एसएफएल की टीम ने घटना स्थल से खून समेत अन्य साक्ष्य का नमूना जांच के लिए साथ ले गयी. चिकित्सक का मानना है कि तीन दिन पूर्व युवती की हत्या की गयी है. शव पूरी तरह फूल गया था.
एक माह पूर्व किराये पर युवक-युवती रहने आये थे : बताया जाता है कि एक माह पूर्व पीएन राय के मकान किराये में लेकर पति-पत्नी बनाकर एक युवक व युवती रह रहे थे. मकान मालिक पीएन राय ने बताया कि मृत महिला ने कमरा किराये पर लेते समय बताया था कि पति गाड़ी चलाते हैं.
दोनों कभी-कभी किसी बात पर झगड़ जाते थे. इसे हमलोग पति-पत्नी का झगड़ा जान कर अनदेखी कर देते थे. मकान में एक दर्जन के आसपास किरायेदार रहते हैं. एक अन्य किरायेदार ने बताया कि दो दिन पहले रात को मृतक के कमरे से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आयी थी, जिसे सुनकर अन्य किरायेदारों ने रोज की तरह की बात समझ कर अनसुना कर दिया था.
मृत युवती की पहचान सगुना गांधी मूर्ति निवासी मो एकराम के 20 वर्षीय पुत्री अमरीन के रूप में की गयी, लेकिन मृत युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. बता दें कि मैनपुरा निवासी नरेश कुमार यादव के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार से करीब पांच वर्ष पूर्व अमरीन उर्फ ​​अमृता ने प्रेम विवाह किया था. उसके बाद से मायके से उसका संबंध टूट चुका था. अमरीन को एक आठ माह की पुत्री है.
एसआइ अर्चना कुमारी ने बताया कि उसी मोहल्ले में अमरीन की शादीशुदा बहन आफीन रहती है. एक जुलाई को कोई अमरीन के पुत्री को आफीन के घर के पास छोड़ गया था. पवन के भाई निशांत ने अस्पताल में युवक का शव देखने के बाद बताया कि यह उसका भाई नहीं है. मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने भाई पवन को खाना देकर आया था. घटना की खबर मिलने के बाद भी अमरीन के परिजन शव को लेने नहीं पहुंचे.
पवन को ढूंढ़ रही है पुलिस
दानापुर : पवन को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पवन के आने के बाद युवक व युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा पायेगी. निशांत ने पुलिस के सामने अपने भाई पवन के मोबाइल पर कॉल किया तो रिंग होते रहा, परंतु रिसीव नहीं किया. आखिर पवन कहां गया. पुलिस के लिए पवन पहेली बन गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अब पवन काे पुलिस तलाश रही है.
जल्द ही पवन को गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं, एएसपी अशोक मिश्र ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि एसएफएल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने बताया युवक के शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें