28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विपक्ष ने कहा – हमें दबाया जा रहा, सत्ता पक्ष ने कहा – सरकार विकास में जुटी है

पटना : विधानसभा में भोजनावकाश के बाद चालू वित्त वर्ष 2019-20 के आय-व्यय पर विमर्श के दौरान पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया. विपक्ष का आरोप था कि उसे दबाया जा रहा है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में राज्य का चौमुखी विकास हो […]

पटना : विधानसभा में भोजनावकाश के बाद चालू वित्त वर्ष 2019-20 के आय-व्यय पर विमर्श के दौरान पक्ष-विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया. विपक्ष का आरोप था कि उसे दबाया जा रहा है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है. मंगलवार को इस पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर होगा. चर्चा के दौरान सदन में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद थे.
बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. चर्चा की शुरुआत करते हुए राजद की एज्या यादव ने बजट का विरोध करते हुए कहा कि इसमें दूरदर्शिता का अभाव है. गरीबों के लिए इसमें कुछ नहीं है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को दबा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति खराब है. अाग से बचाव के पर्याप्त साधन नहीं हैं. उन्होंने अग्निशमन में स्थायी ड्राइवरों की नियुक्ति की मांग की. उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण पर भी जोर दिया.
एज्या यादव ने हर प्रमंडल में खुली जेल और निजी सुरक्षा एजेंसियों के लिए सुरक्षा मानक तय करने की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि सात निश्चय में शामिल योजनाएं लूट-खसोट का पर्याय बन गयी हैं. भाजपा के मिथिलेश तिवारी ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है. केंद्र का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
राज्य का बजट आकार लगातार बढ़ रहा है. 2005 में जब एनडीए की सरकार राज्य में बनी थी, उस समय बजट आकार 25 हजार करोड़ का था. यह बढ़कर दो लाख करोड़ हो गया है. शराबबंदी नीतीश सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि विपक्ष भी बिहार के विकास में सहयोग करे. जदयू के ललन पासवान ने कहा कि राज्य में हर क्षेत्र में सुधार हुआ है.
सभी गांवों में बिजली पहुंच गयी है. स्वास्थ्य के क्षेत्र सुधार हो रहा है. सड़कें अच्छी हुई हैं. कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह ने कहा कि राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति काफी लचर है. डाॅक्टरों व शिक्षकों की काफी कमी है. कानून-व्यवस्था चौपट है. राजद के समीर महासेठ, भाजपा के सचींद्र प्रसाद सिंह, राजद के अत्रि मुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव ने भी चर्चा में भाग लिया. अत्रि मुनी ने जातीय जनगणना पर जोर दिया और कहा कि बजट में शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस होना चाहिए.
झलकियां
सदन की गरिमा का रखा जाये ख्याल विधान परिषद में जदयू के सतीश कुमार ने सूचना पर खड़ा होकर जदयू के अकलियत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तनवीर अख्तर के बनने पर बधाई दी. हालांकि बधाई देने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सहित अन्य दलाें के नेताओं का भी जिक्र किया. इस पर कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि सदन की गरिमा का ख्याल रखा जाना चाहिए.
किसानों को टीका नहीं, पशुओं को दिलाएं : जदयू के दिलीप कुमार चौधरी के तारांकित सवाल के जवाब के दौरान पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पशुओं को कई रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है. टीकाकरण को लेकर कई सदस्यों ने सवाल खड़ा किये. इस पर कार्यकारी सभापति ने मंत्री से मजाकिया लहजे में कहा कि किसान को टीका नहीं दिलाएं, पशुओं को केवल टीका दिलाएं.
वहीं, भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव ने पंचायती राज मंत्री के जवाब पर आपत्ति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पटना जिले में किन-किन पंचायत में कौन-कौन से काम हुआ है. इस पर मंत्री का जवाब नहीं हुआ. बीच में हस्तक्षेप करते हुए कार्यकारी सभापति ने कहा कि बैठिये नवल जी आपके फायदे के लिए बोल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें