Advertisement
फुलवारीशरीफ : किशोर की हत्या के मामले में चार नामजद
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ और शाहपुर की सीमा पर जुआ खेलने के विवाद में 16 वर्षीय किशोर मिथिलेश मांझी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक किशोर नेउरी के भूपति पुर का हरेंद्र मांझी के बेटा है. मृतक के बड़े भाई पंकज मांझी ने बताया कि 27 जून को अपनी भाभी के घर […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ और शाहपुर की सीमा पर जुआ खेलने के विवाद में 16 वर्षीय किशोर मिथिलेश मांझी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक किशोर नेउरी के भूपति पुर का हरेंद्र मांझी के बेटा है. मृतक के बड़े भाई पंकज मांझी ने बताया कि 27 जून को अपनी भाभी के घर मिलने के लिए बाबुचक गया था वहां से लौटने के दौरान जुआ देखने लगा इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद उठा और लाठी-डंडे से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.
बदमाशों ने उसे लाठी-डंडे से पीट रहे थे और वह अपनी जान की दुहाई देकर नहीं मारने की गुहार लगा रहा था. बदमाश इतने कठोर हो गये कि उसे पानी भी पीने के लिए नहीं दिया. पंकज ने पिंकू मांझी, सोहन मांझी, मोहन मांझी और कारा मांझी के बेटे केखल को नामजद अभियुक्त बनाया है. शाहपुर थानेदार नसीम अहमद ने बताया कि लिखित आवेदन आया है. अभी तक फुलवारीशरीफ थाने से फर्द बयान नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement