Advertisement
पटना : दवाओं की कमी पर एम्स पटना के अधीक्षक से जवाब तलब
विधान परिषद में सदस्य राधाचरण साह द्वारा सवाल उठाये जाने पर सक्रिय हुआ महकमा पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दवाओं की कमी का मामला बिहार विधानमंडल में पहुंच गया है. वर्तमान मॉनसून सत्र में विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह ने इसको लेकर सवाल उठाया है, जिस पर सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग ने […]
विधान परिषद में सदस्य राधाचरण साह द्वारा सवाल उठाये जाने पर सक्रिय हुआ महकमा
पटना : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दवाओं की कमी का मामला बिहार विधानमंडल में पहुंच गया है. वर्तमान मॉनसून सत्र में विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह ने इसको लेकर सवाल उठाया है, जिस पर सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग ने एम्स प्रशासन से जवाब तलब किया है.
एम्स सहित अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दवाओं की कमी पर प्रभात खबर ने 28 जून को शहर सरोकार में ‘अस्पतालों से सस्ती दवाएं हुईं गायब, बाहर से महंगी दवा खरीद रहे मरीज’ शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट छापी थी.
राज्य औषधि नियंत्रक रवींद्र कुमार सिन्हा ने कुल पांच बिंदुओं पर एम्स के अधीक्षक से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. औषधि विभाग ने पूछा है कि एक ओर जहां परिसर में सस्ती दवा दुकान बंद कर दी गयी है, वहीं दूसरी ओर परिसर में संचालित अमृत दवा दुकान में 70 प्रतिशत दवाएं क्यों नहीं मिलतीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement