पटना : रविवार सुबह 5:30 बजे से राजधानी में मिनी हाफ मैराथन का आयोजन होगा. यह मैराथन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से प्रारंभ होकर बांये वाली लेन से फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलंबर, हाइकोर्ट, हड़ताली मोड़, पुनाइचक, ललित भवन, राजेंद्र चौक होकर जू के गेट नंबर दो के पास जाकर समाप्त होगा. इस दौरान इस पूरे रूट की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. मैराथन सुबह सात बजे तक चलने की उम्मीद है.
Advertisement
कल सुबह बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
पटना : रविवार सुबह 5:30 बजे से राजधानी में मिनी हाफ मैराथन का आयोजन होगा. यह मैराथन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से प्रारंभ होकर बांये वाली लेन से फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलंबर, हाइकोर्ट, हड़ताली मोड़, पुनाइचक, ललित भवन, राजेंद्र चौक होकर जू के गेट नंबर दो के पास जाकर समाप्त होगा. इस दौरान […]
– दौड़ शुरू होने के 10 मिनट पहले से रामगुलाम चौक से पश्चिम, छज्जुबाग से पूरब, चिल्ड्रेन पार्क से दक्षिण, स्वामीनंदन तिराहा से उत्तर, डाकबंगला चौराहा से उत्तर एवं पश्चित वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी.
– बेली रोड में ललित भवन से
हड़ताली मोड़ तक दोनों लेन के वाहनों का परिचालन केवल एक (उत्तरी) लेन से ही किया जा सकेगा और वहां से
लोग बोरिंग रोड और राजापुर पुल होकर ही गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
– गांधी मैदान से पटना जंक्शन की ओर कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़ होकर रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड से भट्टाचार्या चौराहा से गोरियाटोली होते स्टेशन गोलंबर जायेगी.
– पटना जंक्शन से गांधी मैदान जानेवाले वाहन पटना जंक्शन से गोरियाटोली होते हुए भट्टाचार्या चौराहा होते हुए एग्जीबिशन रोड से रामगुलाम चौक से वाकरगंज होकर कारगिल चौक तक जा सकते हैं और वहां से पीएमसीएच और राजापुर पुल की ओर जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement