Advertisement
पटना : आधा दर्जन पार्षद डिप्टी मेयर की दौड़ में शामिल
अब होगी मेयर की असली अग्निपरीक्षा पार्षद सुचित्रा सिंह ने डिप्टी मेयर प्रत्याशी के रूप में की दावेदारी, कहा 18 पार्षद हैं मेरे साथ पटना : अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली हो गयी है. अब उम्मीदवारी को लेकर नये-नये चेहरे सामने आने लगे हैं. मेयर समर्थक चार पार्षद पहले […]
अब होगी मेयर की असली अग्निपरीक्षा
पार्षद सुचित्रा सिंह ने डिप्टी मेयर प्रत्याशी के रूप में की दावेदारी, कहा 18 पार्षद हैं मेरे साथ
पटना : अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद डिप्टी मेयर की कुर्सी खाली हो गयी है. अब उम्मीदवारी को लेकर नये-नये चेहरे सामने आने लगे हैं. मेयर समर्थक चार पार्षद पहले से ही दावेदारी कर रहे हैं और पार्षदों को एकजुट करने में लगे हैं.
वहीं, बुधवार को पार्षद सुचित्रा सिंह भी 18 पार्षदों के समर्थन का दावा करते हुए डिप्टी मेयर के दावेदार बन गयी. मेयर सीता साहू को डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कराने में कामयाबी जरूर मिली है. लेकिन, अब उनकी भी अग्निपरीक्षा शुरू हो गयी है. पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने चुनौती दी है कि मेयर शीघ्र डिप्टी मेयर के उम्मीदवार की घोषणा करें. उम्मीदवार घोषित करने में डरने लगी है.
इसकी वजह है कि कई पार्षदों को स्थायी समिति सदस्य व कई पार्षदों को डिप्टी मेयर का आश्वासन दिया गया है, जिसमें वह कामयाब होते नहीं दिख रही है. इसके जवाब में मेयर सीता साहू ने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर उम्मीदवार को लेकर परेशान नहीं हो. अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गयी है. सही समय पर उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी.
मेयर को प्रत्याशी चुनना होगा मुश्किल
मेयर गुट के पार्षद इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, डॉ आशीष कुमार सिन्हा, अशरफ अहमद, दीपा रानी खान, भारती यादव, आनंद मोहन कुमार, नीलम कुमारी और सुचित्रा सिंह हैं. वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर गुट में भी उम्मीदवारी को लेकर वार्ड संख्या 20 के पार्षद सीमा सिंह सहित कई महिला पार्षद सामने आ रही हैं. वार्ड पार्षद इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी व आशीष कुमार सिन्हा खुल कर दावेदारी नहीं कर रहे हैं.
आशीष कहते हैं कि पार्षदों की बैठक में उम्मीदवार का चयन किया जायेगा. हालांकि, मेयर गुट में उम्मीदवारों की संख्या आधा दर्जन से अधिक हैं. ऐसे में प्रत्याशी का चयन आसान नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement