Advertisement
पटना : राज्य में समय से पहले चुनाव संभव : उपेंद्र कुशवाहा
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को प्रेस काॅफ्रेंस कर मुजफ्फरपुर व गया में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव समय से पूर्व भी संभव है. बाकी जनता तय करेगी कि उनको बिहार में क्या चाहिए. उन्होंने […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को प्रेस काॅफ्रेंस कर मुजफ्फरपुर व गया में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव समय से पूर्व भी संभव है. बाकी जनता तय करेगी कि उनको बिहार में क्या चाहिए. उन्होंने कहा है कि अब बिहार की जनता को बिहार व केंद्र सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है.
अगर बच्चों की मौत नहीं रुकेगी, तो पार्टी सड़क पर उतरेगी. इसलिए पार्टी यह मांग करती है कि इसकी पूरा आश्वासन जनता को दिया जाये कि केंद्र व राज्य सरकार मुजफ्फरपुर व गया में जो घोषणाएं कर रही हैं, वह मार्च 2020 तक पूरा हो जाये और अगले साल किसी बच्चे की मौत चमकी बीमारी से नहीं हो. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में डॉक्टर, नर्स, एएनएम, आशा की काफी कमी है.
अगर सरकार स्वीकृत पद पर पूरी बहाली कर ले, तो भी बिहार में 2298 चिकित्सकों का पद और निकालना होगा. तब जाकर हर अस्पताल में कम से कम एक डॉक्टर बहाल हो पायेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत को लेकर सरकार संवेदनहीन हो गयी है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गयी है और हर साल यह बीमारी आने के बाद भी इस बार लापरवाही के कारण 300 से अधिक बच्चों की मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement