31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जुलाई से मैट्रिक व 29 जून से भरें इंटर के परीक्षा फॉर्म

पटना : इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक मैट्रिक के लिए परीक्षा फॉर्म 1 से 10 जुलाई और इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 29 जून से 8 जुलाई तक भरे जायेंगे. बिहार […]

पटना : इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा, 2020 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक मैट्रिक के लिए परीक्षा फॉर्म 1 से 10 जुलाई और इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 29 जून से 8 जुलाई तक भरे जायेंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति की तरफ से जारी किये गये शेड्यूल के अनुसार मैट्रिक के लिए परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट www.biharboard.online पर 28 जून तक उपलब्ध रहेंगे. फॉर्म को विद्यालय प्रधान डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद विद्यार्थियों की तरफ से भरे गये परीक्षा फॉर्म को विद्यालय के प्रधान 1 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन भरेंगे. शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा.
इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 21 से 28 जून तक रहेगा उपलब्ध, सही भरने की जिम्मेदारी प्रधान की होगी
गत वर्ष की भांति वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के लिए भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क सामान्य कोटि के लिए 830 रुपये तथा आरक्षित कोटि के लिए 730 रुपये निर्धारित है. समुन्नत एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय होगा. इसे परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है. भरे गये परीक्षा फॉर्म के सभी विवरणी को सही-सही भरे जाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रधान की होगी.
फॉर्म को डाउनलोड कर उपलब्ध करायेंगे प्रधान : समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म समिति की वेबसाइट पर 21 जून से 28 जून तक की अवधि में उपलब्ध रहेंगे. जिसे शिक्षण संस्थानों के प्रधान डाउनलोड कर अपने शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. इसके बाद वे विद्यार्थियों की तरफ से भरे गये परीक्षा फॉर्म की मदद से 29 जून से 8 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरेंगे.
नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1,220 रुपये निर्धारित है. समुन्नत एवं क्वालिफाइंग परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क (अनुमति शुल्क सहित) 1,520 रुपये है. व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) 1,570 रुपये है.
वहीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित) 1,870 रुपये निर्धारित है. इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के केवल नियमित श्रेणी के आरक्षित कोटि के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क 225 रुपया नहीं
दिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें