Advertisement
पटना : 138 पंचायतों में अगले सत्र से शुरू होगी 9वीं की पढ़ाई
पटना : जिले की 138 पंचायतों में अगले सत्र से कक्षा 9वीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. यह ऐसी पंचायतें हैं, जहां हाइस्कूल नहीं है. हाल ही में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश की हर पंचायत में अनिवार्य तौर पर हाइस्कूल होने चाहिए. प्रारंभिक सर्वे में इन पंचायतों की पहचान की गयी […]
पटना : जिले की 138 पंचायतों में अगले सत्र से कक्षा 9वीं की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. यह ऐसी पंचायतें हैं, जहां हाइस्कूल नहीं है. हाल ही में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश की हर पंचायत में अनिवार्य तौर पर हाइस्कूल होने चाहिए. प्रारंभिक सर्वे में इन पंचायतों की पहचान की गयी है.
इस संदर्भ में जरूरी सर्वेक्षण 22 जून तक खत्म हो जायेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हाइस्कूल खोलने को एक एकड़ जमीन की अनिवार्यता के नियम को शिथिल कर दिया गया है.
उसकी जगह कक्षा 9वीं की पढ़ाई शुरू करने के लिए अब 75 डिसमिल और उससे भी कम मसलन 20 गुणा 20 वर्ग फुट का प्लांट भी मान्य होगा. डीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि जिस मिडिल स्कूल में अगर दो कमरे खाली हैं, वहां भी 9वीं की पढ़ाई शुरू करायी जा सकती है. फिलहाल समूचे जिले में इंजीनियर और सर्वशिक्षा अभियान के अफसर इन दिनों नौवीं की पढ़ाई शुरू कराने को जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर का आकलन भी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement