Advertisement
पटना : कम बारिश की आशंका 4200 चापाकल स्वीकृत
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग इस बार कम बारिश की आशंका को देखते हुए अभी से तैयारी में जुट गया है. अगले वर्ष बिहार में पेयजल की समस्या नहीं हो, इसको लेकर विभाग की ओर से 4200 चापाकल 2020 फरवरी तक लगाये जायेंगे. विभाग ने काम की गति को तेज कर बुधवार को तीन […]
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग इस बार कम बारिश की आशंका को देखते हुए अभी से तैयारी में जुट गया है. अगले वर्ष बिहार में पेयजल की समस्या नहीं हो, इसको लेकर विभाग की ओर से 4200 चापाकल 2020 फरवरी तक लगाये जायेंगे. विभाग ने काम की गति को तेज कर बुधवार को तीन करोड़ छियान्वे लाख नौ हजार चार सौ छियासी रुपये की स्वीकृति दी है. अधिकारियों के मुताबिक मौसम विभाग ने इस बात को लेकर आशंका जतायी है कि बारिश सामान्य से कम या सामान्य होगी. इस कारण विभाग आगे की योजना बना कर चापाकल लगायेगा.
बिहार में कई जिलों में बारिश कम और कहीं अधिक होने से बाढ़ आने की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में लोगों को पेयजल की समस्या नहीं हो, इसको देखते हुए प्रमंडलों को चिह्नित कर चापाकल लगाने का निर्देश विभाग ने दिया है. चापाकल लगाने के दौरान अभियंताओं को विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी की जियो टैगिंग कर रिपोर्ट जरूर बनायी जाये.
इन प्रमंडलों में लगेंगे चापाकल बिहारशरीफ, बक्सर, औरंगाबाद, भभुआ, सीतामढ़ी, सीवान, बेतिया, समस्तीपुर, अररिया, बेगूसराय, गया, हाजीपुर, लखीसराय, ढाका, शेखपुरा, अरवल, आरा, बांका, छपरा शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement