Advertisement
पटना : आइजीआइएमएस में आयी मोबाइल यूनिट बस, 100 डॉक्टर लेंगे ट्रेनिंग
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्जन डॉक्टरों की ऑपरेशन संबंधित ट्रेनिंग मोबाइल यूनिट वैन पर दी जा रही है. इसके लिए मंगलवार को संस्थान में मोबाइल सर्जरी कोर्स ट्रेनिंग वैन लायी गयी, जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने किया. जानकारी देते हुए संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्जन डॉक्टरों की ऑपरेशन संबंधित ट्रेनिंग मोबाइल यूनिट वैन पर दी जा रही है. इसके लिए मंगलवार को संस्थान में मोबाइल सर्जरी कोर्स ट्रेनिंग वैन लायी गयी, जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने किया.
जानकारी देते हुए संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि पूरे भारत के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ट्रेनिंग वैन जा रही और वहां के डॉक्टरों को लैप्रोस्कोपी तकनीक से ट्रेनिंग दे रही है.
दो दिन यह वैन आइजीआइएमएस परिसर में रहेगी और रोजाना 10 डॉक्टरों को लैप्रोस्कोपी तकनीक से ट्रेडकरेगी. ट्रेनिंग सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चलेगा जिसमें संस्थान के इंटर्न, जूनियर व सीनियर रेजीडेंटकुल 100 डॉक्टरों को ट्रेनिंग दीजायेगी. ट्रेनिंग में एक आंत से दूसरे आंत को कैसे जोड़ा जाता है या काटा जाता है, आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement