Advertisement
फतुहा के युवक की पटना सिटी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पटना सिटी/फतुहा : मालसलामी थाना क्षेत्र के नखास पिंड मथनीतल मोहल्ले में रेलवे लाइन के समीप रविवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने फतुहा के मोमिंदपुर गांव के निवासी रामप्रवेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की गोली मार हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी पुलिस ने […]
पटना सिटी/फतुहा : मालसलामी थाना क्षेत्र के नखास पिंड मथनीतल मोहल्ले में रेलवे लाइन के समीप रविवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने फतुहा के मोमिंदपुर गांव के निवासी रामप्रवेश यादव के 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार की गोली मार हत्या कर दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी पुलिस ने सुजीत को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में जांच- पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
पुलिस की मानें तो प्रथमदृष्या जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव फतुहा के मोमिंदपुर गांव आते ही महौल गममीन हो गया. इसके बाद लोगों ने शव को पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर मोमिंदपुर के पास रात साढ़े आठ बजे शव को रखकर जाम कर दिया.
टाइल्स लगाने का लेता था ठेका
फतुहा के मोमिंदपुर निवासी सुजीत कुमार मकान में टाइल्स लगाने का काम करता था. इसके लिए वह ठेका लेता था. हर दिन ट्रेन से फतुहा से वह पटना आता था.
रविवार को भी वह ट्रेन से पटना साहिब स्टेशन फतुहा से आने के बाद उतरा. इसके बाद वह रेलवे लाइन के तरफ से नीचे उतर सड़क पर पैदल जा रहा था. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने आगे से सुजीत को घेर लिया.
बाइक सवार युवकों को देख कर सुजीत उनसे बचने के लिए तेजी से भाग कर समीप की गली की ओर दौड़ने लगा. इसके बाद बाइक से पीछा करते हुए अपराधियों ने उसे घेर लिया और सिर में सटा कर गोली मार दी. खून से लथपथ सुजीत सड़क पर गिर गया.
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला
घटना के बाद दोनों बदमाश कुछ देर खड़े रहने के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले. इधर, फायरिंग की आवाज से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
इधर, मौके पर एएसपी बलिराम चौधरी व मालसलामी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस का मानना है कि पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. जमीन का विवाद फतुहा से जुड़ा है. इसको लेकर कई बार मारपीट की घटना पूर्व में हो चुकी है.
एएसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि घटना से जुड़े तथ्यों की जांच- पड़ताल की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement