पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए तीन करोड़ 33 लाख 20 हजार रुपये का अंतरिम बजट बुधवार को रोगी कल्याण समिति व विभाग के अधिकारियों की बैठक में रखा गया. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने की. इसमें विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए तय राशि का प्रस्ताव जिला स्वास्थ्य समिति को भेजा गया है. जहां से राज्य स्वास्थ्य समिति के पास जायेगा.
बैठक में उपस्थित प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रो रणजीत सिंह गांधी, महासचिव चरणजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष आरएसजीत, कनीय उपाध्यक्ष महाराजा सिंह सोनू व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने गुरु महाराज के नाम पर स्थापित अस्पताल के बाहर खुले मैदान में पार्क बनाने व रख-रखाव के जिम्मा उठाने की घोषणा की.
एसडीओ ने बताया कि प्रबंधक कमेटी द्वारा बननेवाले पार्क में बच्चों के लिए दो झूला, एक स्लीप, चारों ओर बैठने के लिए बेंच व फव्वारा लगाने व बागबानी की व्यवस्था होगी. वहीं कमेटी के दो सदस्य को रोगी कल्याण समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रखा जायेगा. अस्पताल में भरती मरीजों के परिजनों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस विश्रम कक्ष बनेगा, जिसमें पंखा व टीवी की व्यवस्था होगी.
साथ ही अस्पताल के पीछेवाले स्थान पर बच्चों के लिए पार्क निर्माण की योजना है. बैठक में पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश कुमार, लेखा प्रबंधक धर्म कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार, योजना समन्वयक नलिनी मिश्र, कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्र, अस्पताल के अधीक्षक अवधेश कुमार कश्यप, भवन निर्माण विभाग, नगर निगम के प्रतिनिधि, यूनिसेफ के डॉक्टर और रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे. एसडीओ ने बताया कि 12 जून को अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों व 14 जून को सामाजिक संगठनों के साथ बैठक होगी. इसमें विकास की रूप रेखा तय की जायेगी.